Organized health camp amid corona infection: महासमुंद। विश्व स्वास्थ्य दिवस के दिन पूर्व जिला सत्र कार्यालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में न्यायाधीश , अधिवक्ता , पक्षकार सभी का स्वास्थ्य चेक किया गया। स्वास्थ्य शिविर में लोगों को कोरोना से बचने व कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने की नसीहत के साथ ब्लड प्रेशर, शुगर आदि की भी जांच की गई और चिकित्सा परामर्श के साथ नि:शुल्क दवा वितरण किया गया।
स्वास्थ्य शिविर के आयोजनकर्ता का कहना है कि बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए और लोगों के स्वास्थ्य चेकअप के लिए इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। खण्ड चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि विश्व स्वास्थ्य दिवस व बढ़ते कोरोना केस के मद्देनजर लोगों को जागरुक करने और विश्व स्वास्थ्य शिविर की थीम हेल्थ फार ऑल के उद्देश्य से आयोजित किया गया है।
गौरतलब है कि जिले में 6 कोरोना केस एक्टिव है और सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है। बढ़ते कोरोना केस को देखते हुवे कोरोना जांच बढा दिया गया है। इसके साथ ही चिकित्सक लोगों से मास्क लगाने, हमेशा हाथ धोने और सर्दी खांसी होने पर कोरोना जांच कराने की अपील कर रहे है। जिले मे कोरोना से निपटने के लिए सारे इंतजाम पूरे कर लिये गये है। IBC24 से धनंजय त्रिपाठी की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
CG Ki Baat: ‘मोदी आदिवासियों के भगवान’ बयान पर नया…
10 hours ago