New railway line from Raipur to Sambalpur | Mahasamund MP Rupkumari Choudhary met Railway Minister Ashwini Vaishnav

MP Rupkumari Choudhary News: ‘रायपुर से संबलपुर के लिए नया ट्रेन रुट’.. महासमुंद सांसद रूपकुमारी चौधरी ने की रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाक़ात, देखें तस्वीरें..

रायपुर-बरगढ़ रेल लाइन संघर्ष समिति के द्वारा लंबे समय से मांग की जा रही है। प्रक्रियाधीन कार्य में तेजी लाने की मांग सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की है।

Edited By :   Modified Date:  July 5, 2024 / 11:05 AM IST, Published Date : July 5, 2024/11:05 am IST

New railway line from Raipur to Sambalpur: नई दिल्ली: महासमुंद लोकसभा क्षेत्र की नवनिर्वाचित सांसद सांसद रूपकुमारी चौधरी ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की हैं। इस दौरान उन्होंने रेलमंत्री से रायपुर से संबलपुर नई रेल लाइन सुविधा को लेकर चर्चा की। रायपुर से संबलपुर तक नई रेल लाइन होने के बाद झलप, पिथौरा, बसना और सरायपाली की जनता को लाभ मिलेगा। सांसद रूपकुमारी चौधरी ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की।

Swami Atmanand School: आत्मनांद स्कूल में बच्चों की जिंदगी से हो रहा खिलावाड़! खाने के लिए दिए गए एक्सपायर बिस्किट, मचा बवाल

Mahasamund MP Rupkumari Choudhary met Railway Minister Ashwini Vaishnav

इस दौरान रायपुर से संबलपुर नई रेल लाइन सुविधा को लेकर चर्चा की। रायपुर से बरगढ़ तक सर्वे के बाद मामला प्रक्रिया के आधीन है। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने बसना में रेल लाइन की घोषणा की थी। रायपुर-बरगढ़ रेल लाइन संघर्ष समिति के द्वारा लंबे समय से मांग की जा रही है। प्रक्रियाधीन कार्य में तेजी लाने की मांग सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की है। रायपुर से संबलपुर तक नई रेल लाइन होने के बाद झलप, पिथौरा, बसना और सरायपाली की जनता को लाभ मिलेगा।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp