Naib Tehsildar Se Marpit: राजस्व न्यायालय में दिनदहाड़े नायब तहसीलदार पर हुआ हमला, मामले में सभी जिलों के पटवारी, RI, तहसीलदार पहुंचे थाने |

Naib Tehsildar Se Marpit: राजस्व न्यायालय में दिनदहाड़े नायब तहसीलदार पर हुआ हमला, मामले में सभी जिलों के पटवारी, RI, तहसीलदार पहुंचे थाने

Naib Tehsildar Se Marpit: राजस्व न्यायालय में दिनदहाड़े नायब तहसीलदार पर हुआ हमला, मामले में सभी जिलों के पटवारी, RI, तहसीलदार पहुंचे थाने

Edited By :  
Modified Date: July 8, 2024 / 05:57 PM IST
,
Published Date: July 8, 2024 5:57 pm IST

महासमुंद। Naib Tehsildar Se Marpit: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से  नायब तहसीलदार से मारपीट का मामला सामने आया है। बताया गया कि राजस्व न्यायालय में नायब तहसीलदार युवराज साहू से आपसी बातचीत को लेकर स्थानीय ने मारपीट की है। जिसके बाद मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केज दर्ज कर जांच में शुरू कर दी है।

Read More: Principal Drinking Alcohol In Hostel: हॉस्टल बना नाइट बीयर बार का अड्डा, केयरटेकर संग शराब पीती नजर आई प्रिंसिपल मैडम, विरोध में उतरीं छात्राएं 

बताया गया कि झलप उप तहसील के नायब तहसीलदार युवराज साहू के साथ तहसील राजस्व न्यायालय में मारपीट की घटना हुई। आपसी बातचीत के चलते कुलप्रीत सिंह ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया। जिसके बाद से दफ्तर में माहौल गरमा गया और लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई।

Read More: Naxalites Latest Press Note: 40 लाख के पांच नक्सलियों के मुठभेड़ को नक्सलियों ने बताया फर्जी.. कहा, वनोपज बीनने गए ग्रामीणों को उतारा मौत के घाट..

Naib Tehsildar Se Marpit: घटना के बाद रायपुर संभाग के सभी जिलों के पटवारी, आरआई, नायब तहसीलदार और तहसीलदार पटेवा थाना पहुंचे हैं। पुलिस ने आरोपी कुलप्रीत के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 की धारा 121(1), 132, 115(2), 296, 351 (2), 221 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

 

 
Flowers