mentally deranged youth mercilessly beaten

Mahasamund News: मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक को बेदर्दी से पीटा, फिर भी मन नहीं भरा तो चेहरे पर किया प्राणघातक हमला, जानिए वजह

मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक को बेदर्दी से पीटा, फिर भी मन नहीं भरा तो चेहरे पर किया प्राणघातक हमला mentally deranged youth mercilessly beaten

Edited By :  
Modified Date: March 2, 2023 / 04:48 PM IST
,
Published Date: March 2, 2023 4:48 pm IST

महासमुंद। जिले के पिथौरा के बार चौक में पान ठेला संचालन करने वाले विपिन पांडे ने उसके ही दुकान के पास मानसिक रूप से कमजोर नंद कुमार ठाकुर की आपसी विवाद में डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पिथौरा पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

read more: आश्रम में नाबालिग बालिका के साथ घिनौनी हरकत, इस बात को लेकर की मारपीट फिर मुंह में डाली जलती हुई लकड़ी

दर्ज रिपोर्ट में परिवार ने बताया कि भाई नंद कुमार ठाकुर जो मानसिक रूप से विक्षिप्त था और बार चौक स्थित विपिन पांडे की पान दुकान में कुछ सामान लेने गया था। उसी वक्त किसी बात पर बहस होने के कारण विपिन पांडे ने लकड़ी के डंडा से मृतक के सिर और चेहरे पर प्राणघातक हमला किया। जिससे उसकी मृत्यु हो गई है। मृतक की बहन की रिपोर्ट पर थाना पिथौरा में धारा 302  के तहत मामला दर्ज कर आरोपी विपिन कुमार पांडे को गिरफ्तार कर  लिया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers