Mahasamund News: स्कूल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही, परीक्षा के ठीक पहले बदला पेपर, छात्राओं ने कही ये बात |

Mahasamund News: स्कूल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही, परीक्षा के ठीक पहले बदला पेपर, छात्राओं ने कही ये बात

Mahasamund News: स्कूल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही, परीक्षा के ठीक पहले बदला पेपर, छात्राओं ने कही ये बात

Edited By :   |  

Reported By: Dhananjay Tripathi

Modified Date:  February 19, 2024 / 01:59 PM IST, Published Date : February 19, 2024/1:57 pm IST

महासमुंद।Mahasamund News: महासमुंद जिले के बागबाहरा में एक निजी स्कूल प्रबंधन की लापरवाही के कारण 12 वीं के 12 छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में लटकता नजर आ रहा है। बागबाहरा के एक निजी स्कूल में सीबीएसई पाठ्यक्रम से पढाई होती है। स्कूल में विज्ञान संकाय के गणित से 12 छात्र- छात्राये पढाई कर रहे हैं। इन्होंने गणित, भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, हिन्दी (कोर) एवं इग्लिस (कोर) विषय लिया था ,जिसकी परीक्षा होनी है। इन छात्र- छात्राओं को जब प्रवेश पत्र मिला तो उसमे इंग्लिश (कोर) की जगह इंग्लिश (इलेक्टिव) अंकित है।

Read More: UP Police Constable Bharti 2024: कांस्टेबल भर्ती परीक्षा मामले में 244 आरोपी गिरफ्तार, 3 लाख से ज्यादा लोगों ने छोड़ी परीक्षा 

बच्चों ने सालभर इंग्लिश कोर की पढ़ाई की और जब परीक्षा देने का समय आया तो प्रवेश पत्र में इंग्लिश इलेक्टिव लिखा आया है। जिसकी शिकायत छात्र- छात्राओं ने जब स्कूल प्रबंधन से किया तो स्कूल प्रबंधन अपनी गलती मानने से इंकार करते हुए बच्चों को इंग्लिश इलेक्टिव की परीक्षा देने की बात कह रहा है। छात्रा का कहना है कि हमने सालभर जब इंग्लिश कोर की पढाई की है तो इंग्लिश इलेक्टिव की परीक्षा कैसे देंगे। दोनों विषयों की किताबें अलग-अलग है और दोनों में काफी अंतर है। ऐसे में इंग्लिश इलेक्टिव की परीक्षा कैसे देंगे। अगर चेंज नहीं हुआ तो हम लोग फेल हो जायेंगे।

Read More: Ratlam Rape News: गड़ा धन निकालने राजस्थान से बुलाए तांत्रिक, खजाना तो नहीं मिला, लूट गई बहन बेटियों की इज्जत

Mahasamund News:  अब पालक व बच्चे दोनो ने कलेक्टर से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। वहीं कलेक्टर का कहना है कि पालक व बच्चों से शिकायत मिली है। एसडीएम से रिपोर्ट मांगी गई है जैसी रिपोर्ट आती है उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी। सीबीएसई बोर्ड से भी संपर्क कर उसे सुधरवाने का प्रयास किया जायेगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp