hospital seal

Saraipali News: फर्जी डिग्री के सहारे चला रहे थे हाॅस्पिटल, एसडीएम ने छापा मार कर हाॅस्पिटल किया सील

Saraipali News: फर्जी डिग्री के सहारे चला रहे थे हाॅस्पिटल, एसडीएम ने छापा मार कर हाॅस्पिटल किया सील hospital seal

Edited By :  
Modified Date: July 26, 2023 / 09:04 AM IST
,
Published Date: July 26, 2023 8:50 am IST

सरायपाली: hospital seal सरायपाली में नवनिर्मित प्रसिद्ध कुमकुम हॉस्पिटल पर एसडीएम ने छापामार कार्रवाई कर हॉस्पिटल को सील कर दिया है। वहीं हॉस्पिटल संचालक प्रवीण शर्मा मौके में नदारद रहे, क्लेक्टर के पास शिकायत मिली थी की हॉस्पिटल संचालक फर्जी डाक्टरी डिग्री के सहारे सरायपाली शहर में कुमकुम हॉस्पिटल के नाम पर संचालित किया जा रहा है, जिसमें बिना अनुमति के ऑपरेशन एवं छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन न होना पाया गया।

Sheopur News: 100 करोड़ रुपये की लागत से बने रविदास मंदिर का शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी, 12 अगस्त को निकाली जाएगी समरसता यात्रा

hospital seal वहीं अब स्वास्थ्य विभाग पर भी सवाल उठना लाजमी है कि शहर के बीचों बीच इतनी बड़ी हॉस्पिटल संचालित कैसे हो रही थी और इसकी जानकारी विभाग के अधिकारियों को कैसे नहीं मिली, लिहाजा कुमकुम हॉस्पिटल के ओपीडी, एक्सरे, आईसीयू सहित पूरे अस्पताल को सील करके संचालक की तलाश की जा रही है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें

 
Flowers