Woman commits suicide due to blackmailing
महासमुंद। जिले के बागबाहरा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत छुईया ग्राम पंचायत का रहने वाले किसान कन्हैयालाल सिन्हा उम्र 65 वर्ष ने आज अपने खेत में ही आम के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक किसान के जेब से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा है कि मैं एक छोटा सा किसान हूं, खेती किसानी में पिछले 8-9 वर्षो से कभी पानी, कभी कीट प्रकोप से नुकसान हो रहा है। मुझे हर साल घाटा हो रहा है। इस वर्ष रबी फसल में चार एकड में लो वोल्टेज के कारण फसल बर्बाद हो गयी है। मुझे एक भी पैसा नहीं मिला और न ही शासन से कोई मदद मिली। पैसे की काफी तकलीफ हो रही है।
किसान ने सुसाइड नोट में ये भी लिखा की मुझे न तो बीमा का लाभ मिला और न ही दो लाख की छूट मिली। अत: मेरे पास कोई चारा नहीं बचा और मेरे चारो ओर अंधकार हो गया है। मृतक किसान के पास 4.5 एकड़ एवं पुत्र भागीरथी के पास 1.5 एकड़ खेती की जमीन है। जिसपर ये खेती किसानी करते थे। वर्ष 21-22 में 50 क्विंटल व 22-23 मे 64 क्विंटल धान सोसायटी में बेचकर पैसा प्राप्त किया है साथ ही बोनस का लाभ भी उठाया है ।
बताया जा रहा है कि मृतक किसान एक्सिस बैक से 4 लाख रुपये का लोन लिया था। मृतक किसान सोसाइटी में लगातार धान बेचते आ रहा है । मृतक के फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लेने की सूचना पर तेन्दूकोना थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर पंचनामा बनाकर पीएम कराकर बाडी को परिजनो को सौप दिया । जहां प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजन को 20 हजार रुपये की आर्थिक मदद मुहैया करा के जांच मे जुटी है , वही पुलिस मर्ग कायम जांच कर रही है। IBC24 से धनंजय त्रिपाठी की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें