Amit shah in chhattisgarh: रायपुर। केंद्रीय मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ के दौर पर हैं, वे आज जहां कांग्रेस के खिलाफ आरोप पत्र लांच किया वहीं सरायपाली में कांग्रेस की प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। अमित शाह की मौजूदगी में आज भाजपा ने भूपेश सरकार के खिलाफ एक गाना भी लांच किया, इसे चुनाव प्रचार के दौरान यूज किया जाएगा। इस छत्तीसगढ़ी गाने और वीडियो में प्रदेश सरकार की स्थिति को दर्शाते हुए उसे बदलने को अपील की गई है। इसके अलावा अमित शाह ने कि हम भगवान राम के ननिहाल को दिल्ली का एटीएम नहीं बनने देंगे।
वहीं भूपेश सरकार पर हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि भाजपा ने आदिवासियों के हक में काम किया है। छत्तीसगढ़ में भाजपा लोगों को कांग्रेस से बचाने का काम करेगी। शाह ने कहा कि रमन सिंह के सीएम बनने के पहले लोगों के घर चावल नहीं पहुंचता था, लेकिन रमन सिंह ने pds योजना लागू करके आदिवासियों के घर चावल भेजा। शाह ने कहा कि कोरोना के समय मोदी सरकार ने सभी को मुफ्त टीका दिया और 5kg चावल दिया, लेकिन छत्तीसगढ सरकार ने चावल चुरा लिया, इसलिए ये चावल चोर सरकार है।
अमित शाह ने सभी 12 जातियों का नाम लेके बोला, इनको आदिवासियों का सर्टिफिकेट देने का काम भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार ने किया है, अब आदिवासियों के बच्चे डॉक्टर इंजीनियर सब बनेंगे। अमित शाह ने कहा कि 12 जातियों को जब राज्यसभा में अनुसूची में शामिल करना था, तब कांग्रेस के सांसद गायब हो गए थे, इसका जवाब कांग्रेस सरकार से मांगना होगा। शाह ने कहा कि आदिवासी गरीब बेटी द्रोपदी मुर्मू को महामहिम द्रौपदी मुर्मू बनाने का काम भाजपा और नरेंद्र मोदी ने किया है।
सरायपाली में आयोजित जनजातीय सम्मेलन में अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि जो सरकार आदिवासियों के साथ अन्याय कर रही है उस सरकार को वोट नहीं देना चाहिए, उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं की नजर आदिवासियों की जमीन पर है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने वामपंथ उग्रवाद को कम करने का काम किया है, लेकिन कांग्रेस सरकार ने नीति के अभाव में उग्रवाद को बढ़ने दिया। जय जोहार कहकर अमित शाह ने अपना संबोधन समाप्त किया, जनता ने हुलहुली के माध्यम से अमित शाह का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।
वहीं सभा में आज 12 जनजातियों को अनुसूची में शामिल करने पर अमित शाह का आदिवासी समाज द्वारा अभिनंदन भी किया गया। इस दौरान समारोह में केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह, पूर्व मंत्री केदार कश्यप, महेश गागड़ा, सांसद चुन्नी लाल साहू, भाजपा सरायपाली प्रत्याशी सरला कोसरिया, खल्लारी प्रत्याशी अलका चंद्राकर भी मौजूद रहे।
CG Naxal News: एक बार फिर पुलिस और नक्सलियों के…
59 mins agoGUNAH : पत्नी का टॉर्चर या कोई और वजह। उदय…
11 hours ago