Aluminum utensils and Rs 3 lakh cash recovered from the car

Mahasamund News: कार में चोरी छिपे ले जाया जा रहा था ये सामान, डिक्की खोलते ही पुलिस के भी पैरों तले खिसक गई जमीन

Mahasamund News: कार में चोरी छिपे ले जाया जा रहा था ये सामान, डिक्की खोलते ही पुलिस के भी पैरों तले खिसक गई जमीन

Edited By :  
Modified Date: October 20, 2023 / 09:29 AM IST
,
Published Date: October 20, 2023 9:28 am IST

महासमुंद। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर परिवहन चेकपोस्टों पर वाहनों में ले जाने वाले सामानों के दुरूपयोग के रोकथाम हेतु नियमित रूप से सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत बीती रात जांच के दौरान महासमुंद जिले के खम्हारपाली चेकपोस्ट में परिवहन विभाग की टीम द्वारा निजी वाहन ओडी-15-एफ-7092 में 500 रूपए नोट के 6 बंडल कुल 3 लाख रूपए ले जाते हुए पकड़ा गया।

Read more: MP Congress Candidate 2nd List: इस एक सीट पर प्रत्याशी के नाम घोषित नहीं कर पाई कांग्रेस, जानिए क्या है होल्ड करने की वजह..? 

जांच के दौरान वाहन चालक सैयद शोएब अली, निवासी मायाबगीचा, संबलपुर तथा उनके सहयोगी मो. इरफान निवासी स्कूल चौक, पेंशनबाड़ा, संबलपुर द्वारा उक्त राशि के संबंध में संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। इसी तरह खम्हारपाली चेकपोस्ट अंतर्गत छुईपाली में 19 अक्टूबर को सुबह 10 बजे जांच के दौरान उक्त टीम द्वारा बसना निवासी श्री ज्योति प्रकाश अग्रवाल के वाहन क्रमांक सीजी 06 जीजी 1308 में 99.6 किलोग्राम वजनी एल्युमीनियम के बर्तन को वैध दस्तावेज नहीं पाए जाने के कारण बरामद किया गया।

Read more: Durg road accident: बम्लेश्वरी माई के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ऑटो पलटी, एक की मौत, कई घायल 

आगामी विधानसभा निर्वाचन में उक्त राशि तथा सामानों के दुरूपयोग की आशंका के मद्देनजर दोनों मामलों में आगे की कार्यवाही हेतु थाना-बसना, जिला- महासमुन्द (छ.ग.) के सुपुर्दगी में दिया गया है। गौरतलब है कि परिवहन विभाग द्वारा चुनाव आयोग के निर्देशानुसार लगातार वाहनों की सघन जांच एवं कार्यवाही की जा रही है।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers