Mahasamund District Lafin Village Suffering for Road

जिला मुख्यालय से महज 10 किलोमीटर दूर स्थिति ये गांव आज भी बाट जोह रहा पक्की सड़क की, कई दे चुके हैं ज्ञापन

जिला मुख्यालय से महज 10 किलोमीटर दूर स्थिति ये गांव आज भी बाट जोह रहा पक्की सड़क की! Mahasamund District Lafin Village Suffering for Road

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 PM IST
,
Published Date: January 15, 2022 11:43 pm IST

महासमुंद: Mahasamund District Lafin Village जिला मुख्यालय से 10 किमी की दूरी पर बसा लाफिन खुर्द गांव आज भी पक्की सड़क के लिए तरस रहा है। आलम ये है कि हल्की बारिश से ही ग्रामीणों का आना-जाना दूभर हो जाता है।

Read More: खुले में पड़ा हुआ है करोड़ों का धान, नहीं हुआ उठाव तो खरीदी हो सकती है प्रभावित

Mahasamund District Lafin Village दरअसल, कच्ची सड़क होने की वजह से बारिश के समय रास्ता कीचड़ में तब्दील हो जाता है, जिस पर चलने के लिए लोग मजबूर हैं। छात्रों को भी स्कूल आने-जाने में परेशानी होती है।

Read More: सारंगढ के परिसीमन को लेकर नहीं थम रही मुश्किलें, सरिया और बरमकेला क्षेत्र के लोग तैयार नहीं जाने को नए जिले में

ग्रामीणों का कहना है कि पक्की सड़क की मांग को लेकर कई बार ज्ञापन सौंपा गया है। लेकिन फिर भी कुछ हल नहीं निकला।

Read More: अब किसानों को धान बेचने के लिए नहीं देना होगा 10 प्रतिशत बारदाना, सीएम बघेल ने इस जिले में खत्म की बाध्यता

वहीं सरपंच और हाईस्कूल के प्राचार्य का कहना है कि प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को इसे लेकर कई बार शिकायत की गई है, लेकिन फिर भी कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

Read More: ‘गलत बयान दे रहे निलंबित IPS GP सिंह, उनके खिलाफ गंभीर आरोप है’ दिल्ली रवाना होने से पहले बोले सीएम भूपेश बघेल

 
Flowers