महासमुंद: Mahasamund District Lafin Village जिला मुख्यालय से 10 किमी की दूरी पर बसा लाफिन खुर्द गांव आज भी पक्की सड़क के लिए तरस रहा है। आलम ये है कि हल्की बारिश से ही ग्रामीणों का आना-जाना दूभर हो जाता है।
Read More: खुले में पड़ा हुआ है करोड़ों का धान, नहीं हुआ उठाव तो खरीदी हो सकती है प्रभावित
Mahasamund District Lafin Village दरअसल, कच्ची सड़क होने की वजह से बारिश के समय रास्ता कीचड़ में तब्दील हो जाता है, जिस पर चलने के लिए लोग मजबूर हैं। छात्रों को भी स्कूल आने-जाने में परेशानी होती है।
ग्रामीणों का कहना है कि पक्की सड़क की मांग को लेकर कई बार ज्ञापन सौंपा गया है। लेकिन फिर भी कुछ हल नहीं निकला।
वहीं सरपंच और हाईस्कूल के प्राचार्य का कहना है कि प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को इसे लेकर कई बार शिकायत की गई है, लेकिन फिर भी कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
CM Sai Talk With MLA Indra Sao: सीएम साय ने…
57 mins ago