Reported By: Sandeep Shukla
, Modified Date: November 12, 2024 / 06:13 PM IST, Published Date : November 12, 2024/6:13 pm ISTरायपुर : Shah Rukh Khan Death Threat Case : बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को पिछले सप्ताह दी गई जान से मारने की धमकी के मामले में मुंबई पुलिस ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से महाराष्ट्र पुलिस ने फैजान खान नामक युवक को गिरफ्तार किया है। फैजान खान को महाराष्ट्र पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। इस दौरान बचाव दल के वकील ने आवदेन लगाते हुए फैजान खान का दोबारा मेकिडल कराए जाने की मांग की। उन्होंने कोर्ट में कहा कि, फैजान की हालत ठीक नहीं है उसे अस्पताल में भर्ती करवाकर इलाज करवाया जाए।
इतना ही नहीं बचाव पक्ष के वकील ने आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि, फैजान खान को इंजेक्शन के माध्यम से दवाएं दी गई हैं। दवाई के कारण फैजान ठीक से बात भी नहीं कर पा रहा है। बचाव पक्ष ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के के माध्यम से पूछताछ करने की मांग की। इसके बाद कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए बचाव पक्ष की याचिका खारिज कर दी और महाराष्ट्र पुलिस को फैजान खान की 3 दिन की ट्रांजिट रिमांड सौंप दी। ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद पुलिस फैजान को मुंबई के बांद्रा ले जाएगी और उससे पूछताछ करेगी।
▶️ #ShahrukhKhan को धमकी देने का मामला।
▶️ रिमांड मिलने पर फैजान को बांद्र लेकर जाएगी Police…#CGNews | #Chhattisgarh pic.twitter.com/3GjsNq5OnR
— IBC24 News (@IBC24News) November 12, 2024
Shah Rukh Khan Death Threat Case : बता दें कि, इस महीने की सात तारीख को मुंबई पुलिस ने मामले की जांच के लिए रायपुर का दौरा किया और पेशे से वकील फैजान खान को पूछताछ के लिए बुलाया था। रायपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि मुंबई पुलिस ने मंगलवार को सुबह रायपुर पुलिस को सूचित किया कि उन्होंने शाहरुख खान को मिली धमकी की जांच के तहत यहां पंडरी पुलिस थाना क्षेत्र से फैजान खान को गिरफ्तार किया है। सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, अभिनेता को धमकी भरा कॉल फैजान के नाम से पंजीकृत फोन नंबर से किया गया था। उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान, वकील ने पुलिस को बताया कि उसका फोन खो गया था और उसने इस संबंध में दो नवंबर को यहां खमारडीह पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस को धमकी भरे कॉल से फैजान का संबंध पता चला होगा इसलिए उन्होंने उसे पकड़ा है।
रायपुर पुलिस ने बताया कि बांद्रा पुलिस थाने में पांच नवंबर को शाहरुख खान को धमकी देने और 50 लाख रुपए मांगने संबंधी फोन कॉल आया था, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया था। अधिकारी ने बताया कि शाहरुख खान को धमकी देने वाले कॉलर के खिलाफ बांद्रा पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत मामला दर्ज किया है। शाहरुख खान को यह धमकी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह द्वारा कथित तौर पर अभिनेता सलमान खान को दी गई धमकियों के बाद मिली है।
Shah Rukh Khan Death Threat Case : पिछले सप्ताह रायपुर में संवाददाताओं से बात करते हुए फैजान ने दावा किया था कि उनका फोन चोरी हो गया था। उन्होंने उनके नंबर से की गई धमकी भरी कॉल को अपने खिलाफ साजिश करार दिया था। फैजान ने कहा था, “मेरा फोन दो नवंबर को चोरी हो गया था और मैंने शिकायत दर्ज कराई थी। मैंने मुंबई पुलिस को इसके बारे में बताया। उन्होंने मुझसे करीब दो घंटे तक पूछताछ की।”
हालांकि, उन्होंने कहा कि उन्होंने पहले शाहरुख खान के खिलाफ उनकी फिल्म ‘अंजाम’ (1994) में हिरण के शिकार का जिक्र करते हुए एक संवाद को लेकर मुंबई पुलिस में शिकायत की थी। फ़ैजान ने कहा, ‘मैं राजस्थान से हूं। (राजस्थान का) बिश्नोई समुदाय मेरा मित्र है। हिरणों की रक्षा करना उनका धर्म है। इसलिए, अगर कोई मुस्लिम हिरण के बारे में ऐसा कुछ कहता है, तो यह निंदनीय है। इसलिए, मैंने आपत्ति जताई थी ।’ उन्होंने कहा, “ जिसने भी मेरे फोन से कॉल किया है, ऐसा लगता है कि उसने जानबूझकर किया है। मुझे लगता है कि यह मेरे खिलाफ एक साजिश है।”
शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी, रायपुर से…
59 mins agoउप्र : स्कूल बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, दो…
2 hours ago