बिलासपुर : बिलासपुर में बेशकीमती शासकीय जमीनों के बंदरबांट का खेल चल रहा है। जमीन माफियाओं के साथ राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारी नियमों को ताक पर रखकर शासकीय जमीनों का बंदरबांट कर रहे हैं। नगर निगम में शामिल ग्रामीण क्षेत्र की शासकीय जमीन सबसे ज्यादा इनके निशाने पर है। ऐसी ही 5 एकड़ शासकीय जमीन के बंदरबांट का एक मामला सामने आया है। जिसमें शासकीय जमीन को कोटवार के नाम चढ़ाकर 4 करोड़ में उसका सौदा कर दिया गया।
दरअसल, बिलासपुर शहर के विस्तार के लिए शहर से लगे 18 गांवों को नगर निगम में शामिल किया गया है। इसमें मोपका, चिल्हाटी, देवरीखुर्द, सकरी सहित कई गांव शामिल हैं। इन गांवों के शहर में शामिल होते ही जमीन माफियाओं की नजर यहां की कीमती जमीन पर है। बिलासपुर के मोपका चिल्हाटी में ऐसे ही 5 एकड़ के एक शासकीय जमीन का बंदरबांट कर लिया गया है।
Read more : बुद्ध सिंह साटा गांव पहुंचे मंत्री Brijendra Pratap Singh। मृतकों के परिवारों से कर रहे मुलाकात
चिल्हाटी में खसरा नंबर 317/8 में 5 एकड़ की शासकीय जमीन है। ये जमीन निस्तार पत्रक में भी दर्ज है। इस शासकीय जमीन को 3 लोगों को चार करोड़ रुपए में बेच दिया गया। इसके लिए बकायदा फर्जी दस्तावेज तैयार किया गया। सबसे पहले इसे गांव के कोटवार बलदाऊ सिंह चौहान के नाम पर दर्ज कराया गया। बाद में जमीन माफियाओं ने इस 5 एकड़ जमीन को तीन लोगों को बेच दिया। इसमें जयराम नगर निवासी उत्तम कुमार को ढाई एकड़ जमीन बुधवारी बाजार के विपुल सुभाष नागौसे को 1 एकड़ 99 डिसमिल और जांजगीर के कुमार दास मानिकपुरी को 51 डिसमिल जमीन बेची गई। बताया जा रहा है, शासकीय जमीन को बेचने के लिए करीब 5 करोड़ रुपए में पूरी डील हुई। इसमें से 4 करोड़ में जमीन की रजिस्ट्री हुई। जबकि बाकी 1 करोड़ रुपए पटवारी से लेकर अधिकारी तक को दिया गया। पूरे मामले में पटवारी और आरआई की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है।
Read more : ED ने मेहुल चोकसी की पत्नी समेत अन्य के खिलाफ दाखिल किया आरोपपत्र, इंटरपोल जारी सकती है वारंट
इस जमीन फर्जीवाड़े से जुड़ा एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें जमीन दलाल और पटवारी के बीच इस बंदरबांट की प्लानिंग पर चर्चा हो रही है। जिसमें तहसीलदार से लेकर आरआई, पटवारी तक के पैसे के लेनदेन का जिक्र किया जा रहा है। वहीं शासकीय जमीन के फर्जीवाड़े का मामला सामने आने के बाद राजस्व महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। इसके जांच के निर्देश दिए गए हैं। लेकिन बड़ा सवाल ये है कि आखिर शासकीय जमीन के बंदरबांट पर कोई ठोस कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है ?
ED raid update: अनवर ढेबर के तीन करीबियों के 6…
8 hours ago