बलरामपुर (उप्र), चार अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के तुलसीपुर थाना क्षेत्र के एक मदरसे में दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र की हत्या के मामले में पुलिस ने मदरसे के ही एक नाबालिग छात्र को हिरासत में लेकर घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
बलरामपुर के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) योगेश कुमार ने रविवार को बताया कि मदरसे में पढ़ने वाले दूसरी कक्षा के छात्र आयान का मदरसे के एक नाबालिग छात्र से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद के दौरान आयान ने आरोपी छात्र को गाली दी थी, जिसके बाद आरोपी छात्र ने मस्जिद में आयान को जान से मार डालने की कसम खाई थी।
एएसपी ने कहा, ”दो अगस्त की रात को मृतक आयान और आरोपी नाबालिग छात्र छात्रावास के कमरे में अगल-बगल सो गए। छात्रावास में मौजूद अन्य छात्रों के सो जाने के बाद आरोपी छात्र बाजार से खरीद कर लाए गए चाकू को अपने सूटकेस से निकाल कर लाया।
उन्होंने बताया कि छात्र ने आयान के पेट में चाकू से वार कर बिस्तर से उसके मुंह और गर्दन को काफी देर तक दबाए रखा। आयान की मौत हो जाने पर उसके शरीर को ढक कर खुद शव के बगल में सो गया।
एएसपी ने बताया कि हत्या के आरोपी नाबालिग छात्र को हिरासत में लेकर उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू तथा घटना के समय पहने गए खून से सने कपड़े भी बरामद कर लिए गए हैं। इस घटना के संबंध में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
इसके पहले बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विकास कुमार ने शुक्रवार को बताया था कि तुलसीपुर थाना क्षेत्र के मदरसा नईमिया अरबी कॉलेज में आयान (12) नामक छात्र का शव मिला है।
उन्होंने बताया कि छात्र के शरीर पर चाकुओं से वार के गहरे निशान मिले हैं। उन्होंने बताया कि भगवानपुर गांव का निवासी आयान, मदरसे में दूसरी कक्षा का छात्र था और वहीं छात्रावास में रहता था।
एसपी ने बताया कि आयान के पिता महफूज आलम की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें किसी को नामजद नहीं किया गया है।
भाषा
सं आनन्द, रवि कांत रवि कांत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
ED raid update: अनवर ढेबर के तीन करीबियों के 6…
3 hours ago