Made a victim of lust for 3 years from a minor on the pretext of marriage

Balrampur News: मासूमियत का फायदा उठाकर नाबालिग से मिटाता रहा हवस की प्यास, गर्भवती होने पर शादी से किया इंकार, फिर जो हुआ

मासूमियत का फायदा उठाकर नाबालिग से मिटाता रहा हवस की प्यास, गर्भवती होने पर शादी से किया इंकार, फिर जो हुआ Made a minor a victim of lust

Edited By :  
Modified Date: April 25, 2023 / 11:38 AM IST
,
Published Date: April 25, 2023 11:37 am IST

Made a victim of lust for 3 years from a minor on the pretext of marriage: बलरामपुर। जिले के राजपुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग से आरोपी ने शादी का झांसा देकर अत्याचार की हद पार कर दिया है। आरोपी ने नाबालिग से बाजार में मुलाकात किया और फिर उसे शादी का झांसा देकर लगातार बलात्कार करता रहा। इस दौरान पीड़िता प्रेग्नेंट हो गई और अब आरोपी दूसरी शादी करने जा रहा है। 16 साल की नाबालिक अब गोद में बच्चे को लेकर न्याय के लिए भटक रही है। मामले में पुलिस ने अपराध कायम कर लिया है।

READ MORE: मुंह में सूतली बम जला कर छात्र ने की आत्महत्या, चीख से गूंज उठा घर, सदमें में आया परिवार 

अपनी कच्ची उम्र में 1 साल के बच्चे को गोद में लेकर पुलिस के सामने अपने साथ हुए अत्याचार की कहानी सुनाती यही है वह नाबालिग पीड़िता जिसे पिछले 3 सालों से आरोपी शादी का झांसा देकर लगातार इसके साथ बलात्कार कर रहा था। रात के समय में आरोपी उसके घर जाता और गलत काम करने के बाद सुबह-सुबह ही निकल जाता था। आरोपी के इस कृत्य से जब पीड़िता गर्भवती हो गई तो आरोपी ने उसे रखने से इंकार कर दिया और अब 1 साल के बच्चे को लेकर पीड़िता जिसकी उम्र महज 16 साल है, वह न्याय के लिए भटक रही है।

READ MORE: रजिस्ट्री के बहाने ऐसा काम करते थे आरोपी, अब खाएंगे जेल की हवा 

पीड़िता ने बताया कि वह अपनी सहेलियों के साथ बाजार गई थी तभी आरोपी लगातार उसका पीछा कर रहा था और फिर उसे पसंद कहने की बात करते हुए उसे अपने झांसे में ले लिया था। आरोपी अब दूसरी शादी करने जा रहा है। घर में मंडप भी सजा है इसे देखकर पीड़िता बेहद परेशान है और उसने राजपुर थाने में न्याय की गुहार लगाई है। मामले में पुलिस की टीम ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है और मंडप से दूल्हे को उठाने की तैयारी में लग गई है। पीड़िता की आरोपी से जब पहचान हुई थी तो उस समय उसकी उम्र महज 13 साल की थी उसके इसी मासूमियत का फायदा उठा कर आरोपी ने इस कुकृत्य को अंजाम दिया था।बहरहाल देखने वाली बात होगी कि आरोपी की गिरफ्तारी कब होती है। IBC24 से अरुण सोनी की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 

 
Flowers