Maa Mahamaya Airport Ambikapur: आज से नई उम्मीदों की उड़ान भरेगा सरगुजा, पीएम मोदी करेंगे मां महामाया एयरपोर्ट का शुभारंभ, सीएम साय सहित कई मंत्री होंगे शामिल

आज से नई उम्मीदों की उड़ान भरेगा सरगुजा, पीएम मोदी करेंगे मां महामाया एयरपोर्ट का शुभारंभ, Maa Mahamaya Airport Ambikapur will inaugurated by PM Modi today

  •  
  • Publish Date - October 20, 2024 / 08:17 AM IST,
    Updated On - October 20, 2024 / 09:01 AM IST

रायपुरः Maa Mahamaya Airport Ambikapur छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में स्थित मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा अब नई उड़ान भरने के लिए तैयार है। इसका वर्चुअल उद्घाटन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। पीएम मोदी शाम 4 बजे वाराणसी से इस एयरपोर्ट का शुभारंभ करेंगे। इस खास मौके पर नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू, राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और केंद्र एवं राज्य सरकार के कई मंत्री मौजूद रहेंगे।

Read More : Karwa Chauth Moon Rise Time: आज इतने समय दिखेगा चांद, महज सवा घंटे है पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजन सामग्री में जरूर शामिल करें ये चीजें 

Maa Mahamaya Airport Ambikapur यह एयरपोर्ट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना का एक अहम हिस्सा है, जिसका उद्देश्य छोटे शहरों और दूरदराज के इलाकों को हवाई मार्ग से जोड़ना है। यह एयरपोर्ट छत्तीसगढ़ के उत्तरी हिस्से के लोगों के लिए नई आशाएं लेकर आया है। यहां से 19 और 72 सीटर विमान सेवाएं शुरू की जाएंगी, जो यात्रियों की सुविधा के साथ-साथ व्यापार और पर्यटन को भी प्रोत्साहित करेंगी।

Read More : Jharkhand Congress Candidates 1st List : आज लगेगी कांग्रेस प्रत्याशियों पर मुहर..! केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, कांग्रेस-JMM 70 सीटों पर मिलकर लड़ेगी चुनाव

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, “ मां महामाया एयरपोर्ट सिर्फ एक नया हवाई अड्डा नहीं है, बल्कि हमारे राज्य के दूरस्थ इलाकों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास है।” उन्होंने आगे कहा कि इस एयरपोर्ट से स्थानीय अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा और क्षेत्र के विकास के नए रास्ते खुलेंगे। सरगुजा के लोगों के लिए यह एयरपोर्ट केवल यात्रा का नया जरिया नहीं है, बल्कि राज्य के आर्थिक और सामाजिक विकास का एक नया अध्याय है। दरिमा एयरपोर्ट का उद्घाटन छत्तीसगढ़ की प्रगति को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकेत है।

Read More : Indian Railways News: दिवाली और छठ से पहले बढ़ी यात्रियों की परेशानी, 50 से ज्यादा ट्रेनें रद्द, 64 गाड़ियों को किया गया डायवर्ट, यहां देखें सूची 

व्यापार को मिलेगा बढ़ावा

Maa Mahamaya Airport Ambikapur जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस एयरपोर्ट का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे, तो यह न सिर्फ एक नए हवाई अड्डे की शुरुआत होगी, बल्कि छत्तीसगढ़ के दूरस्थ इलाकों को मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में एक बड़ा कदम भी साबित होगा। स्थानीय उत्पाद जैसे हस्तशिल्प, कृषि उपज, और शिल्पकला भी आसानी से बड़े बाजारों तक पहुंचेंगे, जिससे व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा, सरगुजा की प्राकृतिक सुंदरता और आदिवासी संस्कृति बाहरी पर्यटकों को आकर्षित करेगी, जिससे पर्यटन उद्योग को भी नई दिशा मिलेगी। इस एयरपोर्ट से यहां के लोगों के जीवन में समृद्धि और नए अवसरों का आगमन होगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp