कवर्धा: कबीरधाम जिले में कुछ दिन पहले ही पदस्थ हुए जिला शिक्षा अधिकारी इन दिनों शिक्षकों की जमकर क्लास ले रहे हैं। हाल ही में एक और नया वीडियो वायरल हो रहा है, जो जिले के लोहारा ब्लॉक के ग्राम रक्से की प्राथमिक स्कूल का है।
जिला शिक्षा अधिकारी राकेश पांडे जब निरीक्षण में प्राथमिक स्कूल के मोहल्ला क्लास में पहुंचे, तब एक शिक्षक से अंत्येष्टि शब्द लिखने को कहा गया, वे ये शब्द नहीं लिख पाए, जबकि शिक्षक हिंदी में एमए हैं।
वहीं कक्षा चौथी की छात्रा पहली कक्षा की पुस्तक नहीं पढ़ पाई। इस बात पर नाराज जिला शिक्षा अधिकारी शिक्षकों पर जम कर बरसते नजर आ रहे हैं। बता दें कि कुछ दिनों पहले भी एक और ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे शिक्षिका से हिंदी के वाक्य को संस्कृत में बोलने कह रहे थे।
Read More: बारिश, बाढ़…बेबसी! कुदरत के सितम से बेकाबू हुआ हालात या सिस्टम की लापरवाही से?
Bijapur Naxal News: बीच बाजार से युवक को उठा ले…
3 hours ago