Bhupesh Baghel Mahadev satta app Case: लोरमी। लोकसभा की तारीखों के ऐलान के बाद पूर्व सीएम भूपेश बघेल की अब मुसीबत बढ़ते नजर आ रही है। छत्तीसगढ़ की राजनीतिक गलियारों में हलचलें तेज हो गई हैं। बता दें कि पूर्व सीएम भूपेश बघेल के FIR होने पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने सोशल मीडिया पर तंज कसा है। उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा कि अपने नाम का अपमान कहां सहते महादेव! यत्र तत्र और सर्वत्र…”महादेव”! हर -हर महादेव!
अपने नाम का अपमान कहां सहते महादेव!
यत्र तत्र और सर्वत्र…"महादेव"!हर – हर महादेव!🚩
— Arun Sao ( मोदी का परिवार ) (@ArunSao3) March 17, 2024
दरअसल, भूपेश बघेल के खिलाफ महादेव बैटिंग ऐप से 508 करोड़ रुपए लेने के मामले को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं दूसरी ओर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने प्रेस वार्ता करने की बात कही है। मिली जानकारी के अनुसार भूपेश बघेल के खिलाफ प्रोटेक्शन मनी के तौर पर 508 करोड़ रुपए लेने के आरोप में ईओडब्लू और एसीबी विंग ने एफआईआर दर्ज की गई है। भूपेश बघेल पर आरोप है कि उन्होंने महादेव बैटिंग ऐप के मालिक रवि उप्पल और सौरभ चंद्राकर को प्रोटेक्शन देने के नाम पर 508 करोड़ रुपए लिए हैं।
Bhupesh Baghel Mahadev satta app Case: हालांकि ये मामला विधानसभा चुनाव 2023 से पहले सामने आने के बाद कांग्रेस नेताओं ने खंडन किया था। साथ ही ये भी कहा था कि अगर भूपेश बघेल पर आरोप लग सकते हैं तो भाजपा नेताओं पर भी आरोप लगाए जा सकते हैं। किसी के आरोप के आधार पर केस दर्ज नहीं किया जा सकता है।
धान के साथ-साथ सब्जी और फलों का कटोरा भी बनेगा…
4 hours ago