Longest Naxal-police encounter in kanker chhattisgarh: कांकेर: जिले के धुर नक्सल क्षेत्र माड़ में चले भीषण एनकाउंटर के बाद पुलिस और सुरक्षाबल वापस पुलिस मुख्यालय लौट आये है। सभी सुरक्षित है। इस एनकाउंटर में दो जवान घायल भी हुए थे जिन्हे बेहतर उपचार के लिए राजधानी रायपुर के अस्पताल में दाखिल कराया गया था। बता दे कि, यह मुठभेड़ नक्सल इतिहास के सबसे लम्बे मुठभेड़ में शुमार हो चुकी है। नक्सलियों के खिलाफ यह पूरी मुठभेड़ करीब 96 घंटो तक जारी रही थी। सुरक्षाबलों ने इस दौरान पांच नक्सलियों को मर गिराने में कामयाबी हासिल की थी। हालांकि पुलिस का यह मिशन बड़े माओवादी नेता को घेरने की थी लेकिन नक्सली उसे सुरक्षित जंगल से बाहर निकालने में कामयाब हुए।
Longest Naxal-police encounter in kanker chhattisgarh: बताया जा रहा है कि बस्तर पुलिस को कांकेर के टेकलमेटा इलाके में नक्सलियों के प्रवक्ता और सेंट्रल कमेटी मेमबर ‘अभय’ के द्वारा माओवादियों की बैठक लिए जाने की ख़ुफ़िया जानकारी हासिल हुई थी। इसके बाद कांकेर से डीआरजी, एसटीएफ और सीआरपीएफ की एक हजार से जवानों की टीम मौके के लिए रवाना की गई थी। पुलिस ने थुलथुली मुठभेड़ की तरह ही यहां भी नक्सलियों को चौतरफा घेरने की योजना बनाई थी, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर ज्यादातर नक्सली भाग निकले। हालांकि गोलीबारी में पांच नक्सली ढेर कर दिए गए।
Read Also: केंद्र से कृत्रिम बारिश को मंजूरी देने का आग्रह किया, पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली: गोपाल राय
Longest Naxal-police encounter in kanker chhattisgarh: इस मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों में से चार पर 5 लाख रुपये का इनाम था, जबकि मुख्य नक्सली नेता वनोजा मिचा कारम, जो डिवीजनल कमेटी का सदस्य था, पर 8 लाख रुपये का इनाम था। इसके अलावा, मारे गए नक्सलियों में एरिया कमेटी सदस्य सुरेश गावड़े, संतोष कुरचामी, मनीष पद्दा और पुनीता भी शामिल हैं। इन वर्दीधारी माओवादियों के पास से एक इंसास, एक एसएलआर और तीन 12 बोर की बन्दूक बरामद की गई है।