रायपुर: Lok Sabha Secretariat कवर्धा कांड में पुलिस की ओर से सांसद संतोष पांडे को फरार घोषित करने के मामले में लोकसभा सचिवालय ने संज्ञान लिया है। लोकसभा सचिवालय ने DGP और कवर्धा SP को नोटिस जारी कर 15 दिनों के भीतर जवाब मांगा है।
Lok Sabha Secretariat इससे पहले पिछले दिनों छत्तीसगढ़ के भाजपा सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात कर मामले की शिकायत की थी। सांसदों ने लोकसभा में इस संबंध में प्रश्न भी लगाया गया था, जिसके बाद लोकसभा सचिवालय ने पूरे मामले की जानकारी DGP और SP से मंगाई है।
आपको बता दें कि कवर्धा के भगवा ध्वज विवाद केस में राजनांदगांव के भाजपा सांसद संतोष पांडे के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है। साथ ही उन्हें फरार घोषित करते हुए पुलिस ने उनकी संपत्तियों की जानकारी भी मांगी है। वहीं इस मुद्दे पर कांग्रेस और भाजपा के बीच राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है।