रायपुर: Literature Art and Youth Festival प्रदेश स्थापना दिवस यानि राज्योत्सव के दिन सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों के लिए बड़ा ऐलान किया है। सीएम भूपेश बघेल ने ऐलान करते हुए कहा है कि 12-13-14 जनवरी 2022 को लोक साहित्य, कला एवं युवा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
Read More: 10 ग्राम सोने की खरीदी पर मिलेगा 4000 से अधिक की छूट, ये है Real Dhanteras Offer
Literature Art and Youth Festival मिली जानकारी के अनुसार 12-13-14 जनवरी को छत्तीसगढ़ी, हल्बी, गोंडी, कुंड़ुख़, सरगुजी साहित्यकारों को मंच पर प्रस्तुति देने का मौका दिया जाएगा मंच। वहीं, पंडवानी, भरथरी, सुआ, पंथी के साथ प्राचीन नाचा और गम्मत कलाकारों को भी मंच मिलेगा।
Follow us on your favorite platform: