Liquor smuggling busted in trains: बिलासपुर। अवैध मादक पदार्थों का परिवहन करने वालों के खिलाफ लगातार रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत नशीले मादक पदार्थों का परिवहन करने वालों के खिलाफ पिछले कुछ महीनों में वृहद स्तर पर कार्रवाई गई है।
इसी कड़ी में सोमवार को जीआरपी बिलासपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि अमरकंटक एक्सप्रेस से दो व्यक्ति शराब का जखीरा लेकर परिवहन कर रहे हैं।सूचना पर जीआरपी ने अमरकंटक एक्सप्रेस के प्लेटफार्म नंबर 3 पर पहुंची। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर जीआरपी के जवानों ने अमरकंटक एक्सप्रेस में सफर कर रहे खेमचंद चौधरी,और सुरेश अहिरवार को शराब की बोतलों के साथ धर दबोचा।
Liquor smuggling busted in trains: दोनों ही जबलपुर के रहने वाले हैं और शराब का परिवहन रायपुर के लिए कर रहे थे। इन्हें मजदूरी के तौर पर पांच पांच सौ रुपये मिलने वाले थे। पकड़े गए शराब की कीमत हजारों रुपए की बताई जा रही है।जीआरपी ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है।
Follow us on your favorite platform: