जन्मदिन में चल रही थी शराब और हुक्का पार्टी, कैफै में दबिश देकर पुलिस ने 6 को दबोचा |

जन्मदिन में चल रही थी शराब और हुक्का पार्टी, कैफै में दबिश देकर पुलिस ने 6 को दबोचा

Liquor and hookah party in birthday: रविवार की देर शाम को पुलिस को सूचना मिली थी कि ट्री टॉप कैफे में कुछ लोग जन्मदिन मनाने पहुंचे हैं। युवक वहां पर हुक्का पी रहे हैं।

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 PM IST
,
Published Date: October 31, 2022 3:06 pm IST

Liquor and hookah party in birthday: कोरबा। जिले में हुक्का पीकर जन्मदिन मना रहे युवकों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। कैफे में युवक शराब भी पी रहे थे। जिसकी सूचना जब पुलिस को मिली तब पुलिस ने रेड मारी और आदतन बदमाश सुदामा कलवानी सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मामला रामपुर चौकी क्षेत्र का है।

रविवार की देर शाम को पुलिस को सूचना मिली थी कि ट्री टॉप कैफे में कुछ लोग जन्मदिन मनाने पहुंचे हैं। युवक वहां पर हुक्का पी रहे हैं। साथ ही जमकर शराब पार्टी भी चल रही है। इसके बाद पुलिस की एक टीम ने मौके पर दबिश दी। इस दौरान आगजनी, मारपीट समेत कई मामलों के आरोपी सुदामा कलवानी सहित अन्य 6 युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से शराब की 3 बोतल, फ्लेवर युक्त हुक्का 2 नग समेत कुछ और सामान जब्त किए हैं।

read more: मोरबी पुल हादसा: रूस के राष्ट्रपति ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की

Liquor and hookah party in birthday: दरअसल, हुक्का और जुआ को लेकर पहले ही राज्य सरकार ने सख्ती के निर्देश दिए हैं। यही वजह है कि लगातार अलग-अलग जिले में कार्रवाई की जा रही है। इससे पहले भी कई जिलों में भी पुलिस ने रेड मारी है और कार्रवाई की है। इस बीच कोरबा में भी इस तरह की कार्रवाई हुई है।

read more: कोहली ने अपने होटल के कमरे का वीडियो फैन द्वारा लीक किए जाने की निंदा की

 
Flowers