छात्र का 'नमस्ते' बोलना मैडम को नहीं आया रास, जड़ दिया जोरदार तमाचा, अब स्टूडेंट के कान में होने लगा दर्द |Lady Teacher Slapped Student when he Says Namaste Madam

छात्र का ‘नमस्ते’ बोलना मैडम को नहीं आया रास, जड़ दिया जोरदार तमाचा, अब स्टूडेंट के कान में होने लगा दर्द

छात्र का 'नमस्ते' बोलना मैडम को नहीं आया रास! Lady Teacher Slapped Student when he Says Namaste Madam

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 PM IST
,
Published Date: September 2, 2021 9:04 pm IST

सूरजपुर: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर इलाके से शिक्षिका द्वारा छत्र की पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है। दरसअल इलाके एक स्कूल की महिला टीचर ने छात्र को जोरदार तमाचा जड़ दिया है, जिसके बाद से छात्र के कान में दर्द होने लगा है। मामला दो दिन पुराना बताया जा रहा है।

Read More: त्रिपुरा विधानसभा के अध्यक्ष रेबती मोहन दास ने दिया इस्तीफा, संभालेंगे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी

मिली जानकारी के अनुसार मामला उचडीह गांव का है, जहां छात्र ने अभिवादन के तौर पर नमस्ते बोला। लेकिन छात्र का अभिवादन करना मैडम को रास नहीं आया और उसने छात्र को तमाचा जड़ दिया। इसके बाद से छात्र के कान में दर्द होने लगा।

Read More: विराट कोहली के नाम दर्ज हुआ एक और रिकॉर्ड, बने सबसे तेजी से 23000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले खिलाड़ी

 
Flowers