रायपुर: छत्तीसगढ़ में पत्रकारिता की एकमात्र कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी में एक नया विवाद सामने आया है। दरअसल एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट एक NSUI कार्यकर्ता पर थप्पड़ बरसा रही है। वीडियो में मार खाने वाले NSUI कार्यकर्ता के अलावा 3 और छात्र हैं, जो छात्रा के समर्थन में खड़े हैं। बातचीत शुरू करने से पहले मोबाइल कैमरे में वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू की गई।
Read More: जब लोगों ने रावण की ही कर दी पिटाई, आनन फानन में ले जाया गया अस्पताल, जानिए पूरा मामला
वीडियो में छात्रा अपना मोबाइल दिखाकर NSUI कार्यकर्ता से पूछती है, तो वो कसम खाकर कहता है कि ये उसका नंबर नहीं है और इसके बाद छात्रा एक के बाद एक कई थप्पड़ रसीद करती है। इस बीच युवक क्लास में जाने की कोशिश करता है, लेकिन छात्रा के साथ खड़े और लड़के अंदर जाने नहीं देते। इस पूरी घटना की पुष्टि यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर ने की। दूसरी ओर NSUI के अध्यक्ष नीरज पांडे के निर्देश पर युवक निखिल मांडले को 2 साल के लिए प्राथमिक सदस्यता से हटा दिया गया है।
Read More: बेरोजगारों के लिए सुनहरा अवसर, यहां मिल रही है नौकरी, 10वी पास भी कर सकते हैं आवेदन