Koylibeda will get Tehsil status announces by cm bhupesh baghel

सीएम भूपेश बघेल ने अंतागढ़वासियों के लिए खोला खुशियों का पिटारा, कोयलीबेड़ा को मिलेगा तहसील का दर्जा

सीएम भूपेश बघेल ने अंतागढ़वासियों के लिए खोला खुशियों का पिटारा! Koylibeda will get Tehsil status announces by cm bhupesh baghel

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:18 PM IST, Published Date : April 8, 2022/5:32 pm IST

कांकेर: Koylibeda will get Tehsil status सीएम भूपेश बघेल आज बस्तर दौरे पर हैं। बस्तर प्रवास के दौरान आज उत्तर बस्तर कांकेर जिले की अंतागढ़ तहसील के ग्राम आमाकड़ा में आयोजित झलमलको लया-लयोर गोटुल रच्चा उत्सव 2022 में शामिल हुए। यहां सीएम भूपेश बघेल ने अंतागढ़वासियों के लिए खुशियों का पिटारा खोला और कई बड़े निर्माण कार्यों की घोषणा की। साथ ही सीएम भूपेश बघेल ने कोयलीबेड़ा को तहसील का दर्जा दिलाने का ऐलान किया है।

Read More: सरकारी नौकरी: यहां शिक्षक के 40 हजार से अधिक पदों पर हो रही भर्ती, जानिए योग्यता और सैलरी

Koylibeda will get Tehsil status इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का उत्सव में महुआ फूलों की माला पहनाकर तथा सिर पर मोर पंख और गमछा बांधकर परंपरागत तरीके से स्वागत किया गया। इस दौरान उनके साथ बस्तर लोकसभा क्षेत्र के सांसद दीपक बैज, संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी, विधायक अनूप नाग, मुख्यमंत्री के सलाहकार राजेश तिवारी और राज्य योजना आयोग की सदस्य कांति नाग भी उत्सव में मौजूद थीं।

Read More: 5000 रुपए से ज्यादा नहीं निकाल पाएंगे इस बैंक के ग्राहक, कहीं आपका भी तो नहीं यहां खाता 

सीएम भूपेश बघेल की प्रमुख घोषणाएं

  1. कोयलीबेड़ा को तहसील का दर्जा दिया जायेगा और वहां जिला सहकारी बैंक की स्थापना की जायेगी।
  2. अंतागढ़ विकासखण्ड के गांवों में 10 गोटुल और 10 देवगुड़ी निर्माण की घोषणा।
  3. अंतागढ़ और पखांजूर के काॅलेजों में स्नातकोत्तर कक्षाएं शुरू की जायेंगी।
  4. कोयलीबेड़ा में बालक छात्रावास, नागरबेड़ा में प्री-मेट्रिक छात्रावास और आमाकड़ा में बालक आश्रम शुरू किया जायेगा।
  5. कलेपरस हाई स्कूल का हायर सेकेण्डरी स्कूल में उन्नयन किया जायेगा।
  6. बस्तर में स्थापित ’बादल’ की तरह कांकेर जिले में भी डांस, आर्ट और लिट्रेचर को बढ़ावा देने संगठन बनाया जायेगा।
  7. अंतागढ़ क्षेत्र के 14 युवाओं को कृषि एवं वनोपज के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों के अध्ययन के लिए इंडोनेशिया के अध्ययन दौरे पर भेजा जायेगा।
  8. अंतागढ़ में स्ट्रीट लाइट की स्थापना और सड़कों में डिवाइडर निर्माण कराया जायेगा।

Read More: ‘जो शिक्षक TET पास नहीं वो सेवा में बने रहने का हकदार नहीं’ मद्रास हाईकोर्ट का बड़ा फैसला