कांकेर: Koylibeda will get Tehsil status सीएम भूपेश बघेल आज बस्तर दौरे पर हैं। बस्तर प्रवास के दौरान आज उत्तर बस्तर कांकेर जिले की अंतागढ़ तहसील के ग्राम आमाकड़ा में आयोजित झलमलको लया-लयोर गोटुल रच्चा उत्सव 2022 में शामिल हुए। यहां सीएम भूपेश बघेल ने अंतागढ़वासियों के लिए खुशियों का पिटारा खोला और कई बड़े निर्माण कार्यों की घोषणा की। साथ ही सीएम भूपेश बघेल ने कोयलीबेड़ा को तहसील का दर्जा दिलाने का ऐलान किया है।
Read More: सरकारी नौकरी: यहां शिक्षक के 40 हजार से अधिक पदों पर हो रही भर्ती, जानिए योग्यता और सैलरी
Koylibeda will get Tehsil status इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का उत्सव में महुआ फूलों की माला पहनाकर तथा सिर पर मोर पंख और गमछा बांधकर परंपरागत तरीके से स्वागत किया गया। इस दौरान उनके साथ बस्तर लोकसभा क्षेत्र के सांसद दीपक बैज, संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी, विधायक अनूप नाग, मुख्यमंत्री के सलाहकार राजेश तिवारी और राज्य योजना आयोग की सदस्य कांति नाग भी उत्सव में मौजूद थीं।
Read More: 5000 रुपए से ज्यादा नहीं निकाल पाएंगे इस बैंक के ग्राहक, कहीं आपका भी तो नहीं यहां खाता
Read More: ‘जो शिक्षक TET पास नहीं वो सेवा में बने रहने का हकदार नहीं’ मद्रास हाईकोर्ट का बड़ा फैसला
Follow us on your favorite platform: