कोटा विधायक रेणु जोगी की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में कराया गया भर्ती, बेटे अमित जोगी ने ट्वीट कर दी जानकारी

Kota MLA Renu Jogi's health deteriorated, admitted to hospital, son Amit Jogi tweeted information : पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पत्नी और कोटा विधायक रेणु जोगी की तबीयत बिगड़ी गई है। रायपुर के एक निजी अस्पताल में रेणु जोगी को भर्ती कराया गया है। मंगलवार रात अमित जोगी ने एक ट्वीट कर ये जानकारी दी है...

  •  
  • Publish Date - May 17, 2022 / 11:49 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

रायपुर । जेसीसीजे की राष्ट्रीय अध्यक्ष और कोटा विधानसभा सीट से विधायक रेणु जोगी की तबीयत मंगलवार देर रात अचानक बिगड़ गई। उन्हें इलाज के लिए राजधानी रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके बेटे अमित जोगी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। अमित जोगी ने लिखा- उच्च रक्तचाप (high blood pressure) के कारण आज शाम अपनी माँ कोटा विधायक डॉक्टर रेणु जोगी को श्री नारायणा अस्पताल में भर्ती किया है। कृपया उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना करें। इस ट्वीट के बाद जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता में अस्पताल पहुंचे हैं।