Stoppage of Anuppur Chirmiri special train started again in Manendragarh

Koriya news: ट्रेन का स्टॉपेज मिलने पर उद्घाटन कार्यक्रम में जुटे भाजपा-कांगेस के नेता, श्रेय लेने की राजनीति पर छिड़ी बहस

ट्रेन का स्टॉपेज मिलने पर उद्घाटन कार्यक्रम में जुटे भाजपा-कांगेस के नेता, श्रेय लेने की राजनीति पर छिड़ी बहस BJP-Congress leaders engaged in the inauguration program after getting the stoppage of the train again

Edited By :  
Modified Date: April 17, 2023 / 04:23 PM IST
,
Published Date: April 17, 2023 4:22 pm IST

Stoppage of Anuppur Chirmiri special train started again in Manendragarh: कोरिया। दो दिन पहले मनेंद्रगढ़ में अनूपपुर चिरमिरी स्पेशल ट्रेन का स्टापेज शुरू किया गया। इसके दुबारा स्टापेज शुरू होने को लेकर भाजपा और कांग्रेस नेताओं ने श्रेय भी लिया। सोशल मीडिया में छिड़ी चर्चा में भाजपा नेताओं ने जहा इसे केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह के रेल मंत्री से मिलने का प्रयास बताया, तो कांग्रेस नेताओं ने मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल द्वारा किये गए प्रदर्शन और लिखे गए पत्र का परिणाम कहा।

READ MORE:  शिक्षा के मंदिर को चोरों ने बनाया निशाना, चोरी का जुगाड़ देखकर दंग रह गए लोग 

लोकार्पण के दौरान भी दोनों दलों के नेताओ ने नारेबाजी की। वैसे कोरोनाकाल के समय बंद की गई इस ट्रेन का पुनः परिचालन तेईस जुलाई को करीब नौ महीने पहले किया गया था। कोविडकाल के पहले तक इसका स्टापेज मनेंद्रगढ़ में ट्रेन के शुरू होने से रहा है, लेकिन बाद में स्पेशल ट्रेन के रूप में शुरू होने पर स्टापेज प्रमुख स्टेशन मनेंद्रगढ़ में नहीं दिया गया। इसे लेकर इलाके के लोगो मे भारी नाराजगी थी। लगातार की जा रही मांग के बाद अब स्टापेज हो सका है, जिसे लेकर श्रेय जारी है।

READ MORE:  थाने में हंगामा करने पर दो लोगों पर मामला दर्ज, धारा 144 लागू , सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर 

स्टापेज को लेकर जहा विधायक विनय जायसवाल ने देश का पहला अनोखे तरह का लोकार्पण बताया है और पीएम मोदी को इसके लिए बधाई दी है। कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने रेलवे पर क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए स्टापेज को सामूहिक प्रयास कहा है। जिस पर मंत्री रेणुका सिंह ने कहा कि इसमे श्रेय लेने वाली बात ही नही है सब जानते है कि रेल केंद्र सरकार के अधीन है। IBC24 से सतीश गुप्ता की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 
Flowers