बैकुंठपुर : एसडीएम अंकिता सोम के नेतृत्व में गुरुवार को जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के महलपारा में संचालित सबसे बड़े निजी शर्मा हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है। (Baikunthpur Sharma Hospital Sealed) हॉस्पिटल परिसर की सोनोग्राफी, एक्स-रे, पैथोलैब, ओपीडी को सील किया गया है।
जांच कार्यवाही पिछले तीन दिनों से चल रही थी पर गुरुवार को एसडीएम अंकिता सोम, सीएमएचओ डॉ आर एस सेंगर के नेतृत्व में संयुक्त टीम कार्रवाई करने पहुंची। आठ अलग अलग बिंदुओं पर जांच के दौरान अन्य खामियां मिली। पिछले महीने शर्मा हॉस्पिटल की शिकायत मिली थी जिसमें छत्तीसगढ़ नर्सिंग होम एक्ट का उल्लंघन कर बगैर लाइसेंस हॉस्पिटल का संचालन, पीसीपीएनडीटी एक्ट का उल्लंघन कर बगैर पंजीयन अल्ट्रा साउंड सोनोग्राफी करने को लेकर कार्रवाई की मांग की गई थी। मामले में प्रशासन, स्वास्थ्य, पुलिस, नपा की संयुक्त टीम जांच करने पहुंची थी। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद अस्पताल को सील करने की कार्रवाई की गई है।
जानकारी के अनुसार हाइकोर्ट के आदेश के बाद गठित संयुक्त टीम शर्मा हॉस्पिटल पहुंची थी। हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों को निजी या जिला अस्पताल में शिफ्ट करने पांच दिन की मोहलत दी गई है।