Actor Aamir Raza Hussain passed away
Uncontrolled truck full of beer overturned in Korba : कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरोबा में बड़ी दुर्घटना हुई है। जहां बियर से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दुर्घटना में 25 पेटी बियर सड़क पर नीचे गिर गई है। बियर की पेटी गिरने के बाद लोगों में लूट के लिए हड़कंप मच गया। आसपास के लोग बियर की बोतल लेकर भागे। घटना के बाद सड़क दोनों तरफ वाहनांे की लंबी कतार लगी है। यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सीतामढ़ी मुख्य चौक का है।