Three friends of a minor raped her in Korba

Korba crime news: कोरबा में नाबालिग के दोस्तों ने किया रेप, अश्लील वीडियो बनाकर करने लगे ब्लैकमेल

Three friends of a minor raped her in Korba: जानकारी के अनुसार, पहले पीड़िता के प्रेमी शाहिद अंसारी ने नाबालिग को अपने दोस्त के घर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया जिस पर उसके दोस्त ने वीडियो बना लिया।

Edited By :   |  

Reported By: dhiraj dubay

Modified Date: November 15, 2024 / 06:22 PM IST
,
Published Date: November 15, 2024 6:21 pm IST

कोरबा: Three friends of a minor raped her in Korba कोरबा के बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र में नाबालिग के साथ दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग के प्रेमी ने ही अपने दोस्त के घर ले जाकर पहले दुष्कर्म किया और दोस्त ने इस घटना का अश्लील वीडियो बनाया। जिसने तीसरे दोस्त को यह वीडियो शेयर ​कर ​दिया। इसी वीडियो के जरिए ये एक एक कर नाबालिग को ब्लैकमेल करके संबंध बनाया। पीड़िता की शिकायत पर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।

read more:  CG News: सीएम साय के कॉल ने निशा के लिए खोली किलिमंजारो फतह की राह, छत्तीसगढ़ की बेटी अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी पर फहराएगी तिरंगा 

जानकारी के अनुसार, पहले पीड़िता के प्रेमी शाहिद अंसारी ने नाबालिग को अपने दोस्त के घर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया जिस पर उसके दोस्त ने वीडियो बना लिया। इसके बाद उस वीडियो के जरिए ब्लैकमेल करते हुए उसके दोस्त रामचरण साहू ने भी जबरन संबंध बनाए। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने वीडियो इंस्टाग्राम से अपने तीसरे दोस्त ताकीद अली को दे दिया जिससे वो भी पीड़िता को ब्लैकमेल लरने लगा।

read more: Govt office timinig changed: सरकारी कर्मचारी ध्यान दें.. बदल गया दफ्तर का टाइम टेबल, CM ने इस वजह से लिया बड़ा फैसला, देखें नई टाइमिंग..

पीड़िता की शिकायत पर बांकी मोगरा पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शाहिद अंसारी, राम चरण साहू और ताकीद अली को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। मामले में नाबालिग से दुष्कर्म समेत पॉक्सो के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

 

 
Flowers