Reported By: Amit Khare
,पन्ना।Panna Viral Video: पन्ना जिले के सिमरिया थाना अंतर्गत आने वाली निजी कंपनी के सीमेंट प्लांट हमेशा ही सुर्खियों में बना रहता है कभी बेलगाम ट्रकों की वजह से होने वाले हादसों की वजह से तो कभी किसी और वजह से, लेकिन एक बार फिर निजी कंपनी के प्लांट में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जहां डीजल चोरी के शक में हरिजन कर्मचारी को डीजल चोरी पकड़ने वाले कंपनी के बाउंसरों ने लाठी-डंडो से पहले तो बेरहमी से पीटा और तब तक युवक को पिटते रहे जब तक वह बेहोश नहीं हो गया।
Panna Viral Video: इसके बाद युवक पर पानी डाल कर उसे होश में लाया गया और 20-20 लीटर के 4 गुम्मा उसके ऊपर रखकर फिर उसे पीटना शुरू कर दिया। इस पूरी घटना का लाइव वीडियो भी वायरल हो रहा है। घायल युवक ने जानकारी देते हुए बताया कि जब वह घटना की शिकायत करने सिमरिया व अमानगंज थाने गया तो उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई, जिसके बाद युवक पन्ना हरिजन थाने पहुंचा और मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई। हरिजन युवक का कहना है कि उसे रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई है। वहीं इस घटना के बाद से युवक डरा-सहमा हुआ है।
New Year Guidelines in MP : नए साल में रहेगी…
3 hours agoSurya Dev Ko Prasann Karne Ke Upay : सूर्य को…
6 hours ago