पुलिस विभाग में बड़ी संख्या में तबादला, 161 पुलिसकर्मियों के बाद अब फिर 37 का स्थानांतरण आदेश जारी

transfers in police department : पूर्व में जारी लिस्ट में एसपी उदय किरण ने शहरी थानों में लंबे समय से जमे पुलिसकर्मियों की लिस्ट बनाकर उन्हें ग्रामीण एरिया में भेजा था। जबकि ग्रामीण एरिया में काम करने वाले पुलिसकर्मियों को शहरी इलाकों में काम करने का मौका दिया गया था।

  •  
  • Publish Date - April 26, 2023 / 06:58 PM IST,
    Updated On - April 26, 2023 / 06:58 PM IST

transfers in police department korba: कोरबा। एसपी उदय किरण ने 36 घंटे के भीतर दूसरी तबादला लिस्ट निकाली है। 24 तारीख को हुए तबादला आदेश में 161 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया था। जिसके बाद जारी दूसरी सूची में कुल 37 प्रधान आरक्षक व आरक्षकों का तबादला किया गया है।

read more: इस्मा ने 2022-23 के लिए चीनी उत्पादन अनुमान 3.5 प्रतिशत घटाकर 328 लाख टन किया

जारी सूची में महिला आरक्षको का भी तबादला किया गया है। पूर्व में जारी लिस्ट में एसपी उदय किरण ने शहरी थानों में लंबे समय से जमे पुलिसकर्मियों की लिस्ट बनाकर उन्हें ग्रामीण एरिया में भेजा था। जबकि ग्रामीण एरिया में काम करने वाले पुलिसकर्मियों को शहरी इलाकों में काम करने का मौका दिया गया था।

read more: उबर की 30 मिनट से 90 दिन पहले कैब बुक करने की सेवा अब छह और शहरों में

एक ही जगह में लंबे समय तक पदस्थ रहने पर पुलिस कर्मियों की अपराधियों से सांठगांठ होने की संभावना के चलते एसपी उदय किरण ने लंबे समय से शहरी एरिया में पदस्थ पुलिसकर्मियों को प्रशासनिक कसावट के लिए ग्रामीण थानों में भेज दिया है जिसका असर जिले की पुलिसिंग में भी दिखाई देगा।