Korba Road Accident News: सड़क पार कर रहे सिक्योरिटी गार्ड को ट्रेलर ने कुचला.. कोरबा-चांपा रोड में सामने आया दर्दनाक हादसा

पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटना ने एक बार फिर क्षेत्र में यातायात सुरक्षा उपायों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

  • Reported By: dhiraj dubay

    ,
  •  
  • Publish Date - March 25, 2025 / 05:19 PM IST,
    Updated On - March 25, 2025 / 05:23 PM IST
Korba Road Accident News

Korba Road Accident News || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • कोरबा-चांपा मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रेलर ने सुरक्षा गार्ड कुचला।
  • हादसे के बाद भाग रहे चालक को बाइक सवारों ने पकड़ा।
  • पुलिस ने शव बरामद कर पंचनामा की कार्रवाई शुरू की।

Korba Road Accident News : कोरबा: पुलिस, यातायात और परिवहन विभाग की तमाम कोशिशों के बावजूद उर्जाधानी कोरबा में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। तेज रफ्तार के कारण आए दिन होने वाले दुर्घटनाओं में आम लोग और पैदल यात्री अपनी जान गंवा रहे हैं।

Read More :  Bihar Board 12th Result 2025 : आज जारी होगा 12वीं बोर्ड का रिजल्ट, इस लिंक पर अपना परिणाम देख सकेंगे छात्र

ताजा मामला कोरबा-चांपा मार्ग का है, जहां एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने सड़क पार कर रहे एक निजी सुरक्षा गार्ड को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

Korba Road Accident News : प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, लैंको पताड़ी के पास स्थित एक निजी कंपनी में कार्यरत सुरक्षाकर्मी सड़क पार कर रहा था, तभी तेज गति से आ रहे ट्रेलर ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रेलर चालक भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन मौके पर मौजूद बाइक सवार लोगों ने उसे पकड़ लिया।

Read More :  DC vs LSG, IPL 2025 Higlights: दिल्ली ने लखनऊ के ख‍िलाफ कैसे पलटा मैच? आशुतोष शर्मा ने बल्ले से मचाई तबाही, जानें आखरी 3 ओवर की कहानी

फिलहाल, पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटना ने एक बार फिर क्षेत्र में यातायात सुरक्षा उपायों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

कोरबा-चांपा मार्ग पर हादसे में किसकी मौत हुई?

इस हादसे में एक निजी सुरक्षा गार्ड की मौत हो गई, जो सड़क पार कर रहा था, तभी तेज रफ्तार ट्रेलर ने उसे कुचल दिया।

हादसे के बाद ट्रेलर चालक का क्या हुआ?

ट्रेलर चालक भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन मौके पर मौजूद बाइक सवार लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया।

पुलिस ने इस मामले में क्या कार्रवाई की है?

पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है ताकि हादसे के जिम्मेदार व्यक्ति पर उचित कार्रवाई की जा सके।