Korba me Hotel me mili Premi Jode ki Lash

कोरबा: होटल के कमरे में मिली प्रेमी जोड़े की लाश, दोनों ने फांसी लगाकर दी जान, जांच शुरू

सुसाइड करने वालों की पहचान दीपक कुमार (24) और प्रियंका (22) के तौर पर हुई हैं।

Edited By :  
Modified Date: May 9, 2023 / 05:53 PM IST
,
Published Date: May 9, 2023 5:52 pm IST

Korba me Hotel me mili Premi Jode ki Lash: प्रदेश के उर्जाधानी यानी कोरबा के एक होटल में उस वक़्त सनसनी फ़ैल गई जब वहां के एक कमरे में ठहरे हुए दो लोगो की लाश फंदे पर लटकती हालत में देखी गई। इसकी सूचना होटल मालिक ने फ़ौरन पुलिस को दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया और कमरे को सील कर होटल स्टाफ से पूछताछ शुरू की।

अरनपुर ब्लास्ट मामले में फिर मिली कामयाबी, 2 और नक्सली हिरासत में, अब तक 9 गिरफ्तार

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान गिरफ्तार, हाई कोर्ट के बाहर से रेंजर्स ने दबोचा

Korba me Hotel me mili Premi Jode ki Lash: घटना कोरबा शहर के सीतामणी स्थित होटल की हैं। सुसाइड करने वालों की पहचान दीपक कुमार (24) और प्रियंका (22) के तौर पर हुई हैं। दोनों एक ही गाँव डीपरापारा पहंदा के रहने वाले थे। शुरुआती जांच में पता चला हैं की दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों सोमवार की शाम घर से किसी काम के सिलसिले में निकले थे लेकिन फिर वापिस नहीं लौटे। वही आज उनकी लाश होटल के कमरे में फंदे पर झूलती हालत में बरामद की गई।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक