कोरबा : रिहायशी क्षेत्र में डकैती की घटना से इलाके में सनसनी का माहौल हैं। जानकारी के मुताबिक़ नकाबपोश डकैतों ने बुजुर्ग महिला और नाबालिक लड़की को बांधकर पूरी वारदात को अंजाम दिया है। (Korba me Dakaiti ki Vardat) घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की हैं।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार एमपी नगर के रहने वाले राज कुमार निर्मलकर दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने अकलतरा गए हुए थे। इसी दौरान सूनेपैन का फायदा उठाकर चार नकाबपोश परिवार के सदस्यों को चाकू और बंदूक की नोक पर अलमारी से रखे हुए जेवर और लाखो रुपये नगद ले उड़े। (Korba me Dakaiti ki Vardat) घटना की सूचना मिलने पर सिविल लाइन पुलिस के अलावा आला अधिकारी मौके पर पहुँच चुके हैं। डकैतों की धरपकड़ के लिए शहर में नाकेबंदी कर दी गई है। संदिग्धों की पहचान करने पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Son Killed Father : कलयुगी बेटे ने पिता को उतारा…
10 hours ago