कोरबा: सोमवार दोपहर हुए भीषण आगजनी में करीब 10 मरीज घायल हो गए। जिसमें 7 मरीजों को। उपचार के लिए शहर के श्वेता नर्सिंग होम में दाखिल कराया गया है। यहां एक मरीज की अत्याधिक दम घुटने से हालात गम्भीर बनी हुई है वहीं अन्य मरीजों का उपचार जारी है। (Korba fire incident news update) मौके पर करीब 4 घंटे डटकर राहत बचाव कार्य को संपादित करने के बाद कोरबा कलेक्टर संजीव झा, एसपी यू उदय किरण, निगमायुक्त प्रभाकर पाण्डेय, सीएमएचओ डॉ एस एन केसरी श्वेता नर्सिंग होम पहुंचे यहां उन्होंने मरीजों का हाल जाना और मरीजों के परिजनों को सांत्वना दी।
Korba Fire News: कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग तो ऊंचाई से कूदे लोग, पल भर में आठ दुकानें जलकर ख़ाक
प्रशासन की मुस्तैदी की वजह से कोरबा के सबसे लंबे चले ऑपरेशन में दर्जनों जिंदगियों को बचाने का काम किया गया। इधर अस्पताल प्रबंधन ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी मरीजों का निःशुल्क उपचार करने निर्णय लिया है। मरीजों का सम्पूर्ण उपचार अस्पताल प्रबंधन की ओर से कराया जाएगा। (Korba fire incident news update) सभी मरीज एम डी मेडिसिन डॉ प्रिंस जैन की देखरेख में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Dheeraj Dubey
CM Yogi on Waqf Board: वक़्फ़ मामले में योगी के…
10 hours ago