Korba Bulldozer Action: ऊर्जाधानी कोरबा में भी दौड़ रहा बुलडोजर.. ढहा दी गई अवैध दुकानें, भारी विरोध भी | Korba Bulldozer Action

Korba Bulldozer Action: ऊर्जाधानी कोरबा में भी दौड़ रहा बुलडोजर.. ढहा दी गई अवैध दुकानें, भारी विरोध भी

दरअसल यहाँ भी आबकारी और नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा शराब दुकानों के पास संचालित होने वाले अवैध चखना सेंटरों पर कार्रवाई की गई है।

Edited By :  
Modified Date: December 7, 2023 / 05:12 PM IST
,
Published Date: December 7, 2023 4:50 pm IST

कोरबा: छत्तीसगढ़ में सरकार बदलने के साथ ही नगर निगम और पंचायतों के अफसर भी सक्रिय हो गए है। निगम का अमला अब शहरी क्षेत्र के अवैध दुकानों और ठेले-टपरियों की तरफ बुलडोजर लेकर पहुँच रहा है। इस तरह की सबसे ज्यादा कार्रवाई राजधानी रायपुर और बिलासपुर नगरीय क्षेत्र में देखने को मिली है जहां बुलडोजर की मदद से अमले ने सैकड़ो अवैध ठेले-टपरियों को ढहा दिया। अमले के निशाने पर शराब दुकानों के आसपास मौजूद चखना सेंटर है जो अवैध तौर पर संचालित होते रहे है।

Raging in Jiwaji University: ‘सर सीनियर हमें डांस करवाते हैं’ जीवाजी यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने कुलपति से की रैगिंग की शिकायत

वही राजधानी और न्यायधानी के बाद ऊर्जाधानी में बुलडोजर कार्रवाई के लिए निकल चुका है। दरअसल यहाँ भी आबकारी और नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा शराब दुकानों के पास संचालित होने वाले अवैध चखना सेंटरों पर कार्रवाई की गई है। इसी कड़ी में आज पुलिस और प्रशासन का तोड़ू दस्ता रामपुर शराब दुकान के पास पहुंचा जहां अवैध रुप से संचालित हो रहे चखना सेंटरों पर कार्रवाई की गई। उन्हें तोड़ दिया गया। इस दौरान प्रभावितों ने प्रशासन की इस कार्रवाई का विरोध किया लेकिन प्रशासन ने उनकी एक न सुनी और सभी चखना सेंटरों को तोड़ दिया।

Dheeraj Dubey IBC24

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers