Reported By: dhiraj dubay
,कोरबा: बिलासपुर-अम्बिकापुर हाइवे पर एक बार फिर से बड़ी सड़क दुर्घटना सामने आई है। यहाँ बांगो थाना क्षेत्र से लगे केंदई पुल के पास एक तेज रफ़्तार यात्री बस हाइवे पर खड़े ट्रक से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस जे भीतर मौजूद कई यात्री सीटों के बीच जा फँसे। यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर घायलों को बाहर निकाला और फिर अस्पताल रवाना किया। उन्होंने इसकी सूचना फ़ौरन डायल 112 और पुलिस को दी। बताया जा रहा हैं कि 20 से ज्यादा सवारी इस हादसे में घायल हुए हैं। 6 महिला और 8 पुरुषों को गंभीर चोट आई है।
बस और ट्रक की टक्कर होने की वजह सामने नहीं आई है। हालांकि आशंका जताई जा रही है कि सुबह कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम होने के कारण बस, खड़ी ट्रक से टकराई होगी। घायलों को अस्पताल भेजने के साथ हादसे के कारणों का पता किया जा रहा है। बता दें कि ठंड के मौसम में कोहरे के कारण एक्सीडेंट की घटनाएं बढ़ गई है।
Follow us on your favorite platform:
Beef found in Bhilai: भिलाई में दो घरों में गौमांस…
10 hours ago