Katghora Accident News

Katghora Accident News: कटघोरा की ये ‘खतरनाक सड़क’ लील रही जिंदगिया.. फिर पलटा ट्रेलर, ड्राइवर की दबकर दर्दनाक मौत

Katghora Accident News कटघोरा का ये 'खतरनाक सड़क' लील रही जिंदगिया.. फिर पलटा ट्रेलर, ड्राइवर की दबकर दर्दनाक मौत

Edited By :  
Modified Date: September 18, 2023 / 05:48 PM IST
,
Published Date: September 18, 2023 5:46 pm IST

कोरबा: एक तरफ सुगम यातायात और सफर के दौरान लगने वाले समय को कम करने के लिए सरकारें चमचमाती, चौड़ी सड़कों के निर्माण में जुटी हुई है तो वही कोरबा जिले के कटघोरा नगर के भीतर मौजूद एक खतरनाक मोड़ रह-रहकर जिन्दगिया लील रहा है। (Katghora Accident News) ताजा मामले में फिर से एक बड़ा मालवाहक इस खतरनाक मोड़ पर पलट गया। इस दुर्घटना की जद में आएं ट्रेलर ड्राइवर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। कटघोरा पुलिस ने दुर्घटनाकारित ट्रक को क्रेन की मदद से रास्ते से हटाया और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल रवाना किया। कोयला ट्रांस्पोर्टिंग में लदे ट्रेलर के पलटने से कुछ देर के यातयात बाधित भी रहा हालांकि कटघोरा पुलिस की तत्परता से आवागमन जल्द बहाल हो गया। इस हादसे में जान गंवाने वाले ड्राइवर का नाम विनोद कुमार बताया जा रहा है। वह उत्तरप्रदेश का रहने वाला था।

यात्रीगण कृपया ध्यान दे.. रेलवे ने फिर खड़ी कर दी बड़ी समस्या, एक साथ कैंसिल कर दी इस रुट की 2 दर्जन ट्रेनें

बता दे कि कटघोरा के कसनिया के पास जिस जगह यह दुर्घटना सामने आई है वहां अक्सर वाहन चालक अपना नियंत्रण खो बैठते है। खतरनाक मोड़ और बगल में बहते नाले के बाद सड़क की बनावट यहाँ होने वाले हादसे की मुख्य वजह है। पिछले महीने भी एक तेज रफ़्तार कार इसी जगह पर हादसे का शिकार हो गई थी जबकि पहले हुए कई हादसों में लोगों की जानें जाती रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

धीरज दुबे IBC24 कोरबा

 
Flowers