Reported By: dhiraj dubay
, Modified Date: November 12, 2024 / 03:01 PM IST, Published Date : November 12, 2024/3:01 pm ISTBALCO Bleaching Plant News: कोरबा। बालको एक बार फिर विवादों में है। इस बार बालको के ब्लीचिंग प्लांट में अवैध रेत भंडारण का मामला सामने आया है। माइनिंग विभाग की टीम ने असिस्टेंट माइनिंग ऑफिसर उत्तम खूंटे के नेतृत्व में छापा मारकर 12 गाड़ियां जप्त कीं, जिनमें अवैध रूप से रेत भरी हुई थी।
ब्लीचिंग प्लांट मेंरेत का अवैध भंडारण
बता दें कि, जिले में रेत के चल रहे अवैध कारोबार के खिलाफ खनिज विभाग ने कार्रवाई करने का दौर शुरु कर दिया है। इस कार्रवाई के बाद रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया। सूत्रों के अनुसार, रेत का अवैध भंडारण बालको के ब्लीचिंग प्लांट में किया जा रहा था।
एसीसी इंडिया को नोटिस जारी
एसीसी इंडिया, केसीसी और L&T को भी नोटिस जारी किया गया है। छापे के दौरान माफियाओं ने अपने ड्राइवर को मौके से भगाने का प्रयास किया, लेकिन टीम ने सतर्कता बरतते हुए वाहनों को जप्त कर लिया। इस मामले का खुलासा होने के बाद रेत के अवैध कारोबार में शामिल लोगों में अफरा-तफरी का माहौल है।