धीरज दुबे, कोरबा।
Korba News: ग्रामीण क्षेत्रों में समाज व गांव से बहिष्कृत करने के मामले तो अक्सर सामने आते हैं, लेकिन कोरबा के शहरी क्षेत्र के एक वार्ड में ऐसा ही मामला हुआ है जिसमें दबंगों ने दो परिवार को बहिष्कृत कर दिया। पंचायत की तरह फरमान के बाद अपनों के बीच बेगाने हुए परिवार परेशान है। उन्होंने प्रशासन-पुलिस को शिकायत पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है। मामला नगर निगम के सीमा में आने वाले दर्री थाना क्षेत्र के वार्ड 45 डांडपारा बस्ती का है, जहां रहने वाले कुछ दबंग गौटियागिरी करते हुए अपना कानून चलाकर पंचायत की तरह फरमान सुना रहे हैं।
Korba News: पूर्व में दंड व अन्य सजा देने के बाद अब वार्ड के दो ग्रामीण शिव मंझवार और छत्रपाल धनवार के परिवार को सिर्फ इसलिए बहिष्कृत कर दिया कि, उन्होंने बस्ती के किराना दुकान के बजाए पास खुले एक दिव्यांग के किराना दुकान से खरीदारी की। बस्ती में रहने वाले सभी लोगों को उक्त दोनों परिवार से बातचीत व किसी प्रकार का सहयोग नहीं रखने का फरमान सुनाने के बाद अब पीड़ित परिवार अपनों के बीच बेगाने जैसे हो गए।