धीरज दुबे, कोरबा।
Korba News: चांपा मार्ग में राष्ट्रीय राजमार्ग 49 बी का निर्माण कार्य जारी है। इस बीच ग्राम पुरैना के पास कार्य के दौरान जमीन के नीचे से कंकाल बाहर निकल आया। इससे महंत समाज के लोगों में नाराजगी बढ़ गई है। समाज के लोगों ने अनुविभागीय अधिकारी को पत्र लिख कर आपत्ति जताते हुए निर्माण एजेंसी पर कार्रवाई की मांग की है। नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ़ इंडिया द्वारा कोरबा- चांपा मार्ग का निर्माण कार्य मध्य प्रदेश के भोपाल की दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड कंपनी को सौंपा है।
परिवार की आस्था पर बुरा प्रभाव
वर्तमान में जिले के पुरैना गांव के पास सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि निर्माण के दौरान एक स्थान पर गड्ढा खोदे जाने पर मानव कंकाल बाहर आ गया है। इसकी जानकारी जब लोगों को मिली, तब महंत समाज के लोग नाराज हो गए। ग्राम पुरैना निवासी घासीदास महंत ने एसडीएम को पत्र लिख कर कहा है कि पुस्तैनी भूमि को वर्तमान में विक्रय कर चुका है, पर जमीन में स्थित मठ व मरघट को विक्रय नहीं किया हूं। भूमि पर सड़क का निर्माण किया जा रहा है। भूमि पर खुदाई के कारण मेरे पूर्वज के हड्डियां बाहर आ गई। इससे मेरे परिवार की आस्था पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है।
Korba News: वहीं अस्थि को पुन: दफनाने व सामाजिक भोज कराने की स्थिति निर्मित हो गई है। साथ ही ऐसा नहीं करने पर सामाज के लोग बहिष्कार भी कर सकते हैं। इसलिए निर्माण एजेंसी से मठ खुदाई का उचित मुआवजा प्रदान कराया जाए, ताकि सामाजिक भोज व अन्य संस्कारिक कार्य किया जा सके। खुदाई में सावधानी बरतने की मांग की है।
Follow us on your favorite platform: