Case of mass suicide in Korba

Korba Suicide Case: कोरबा में मर्डर के बाद सुसाइड की कोशिश.. माँ ने इस तरह रची थी बेटे-बेटी की हत्या की प्लानिंग.. खुद भी पी लिया जहर और फिर..

Case of mass suicide in Korba प्राथमिक परीक्षण में डॉक्टरों ने पाया कि बेटे शिवम ने जहर के असर से दम तोड़ दिया है जबकि माँ संगीता और बेटी शिवानी बेसुध हालत में है।

Edited By :   |  

Reported By: dhiraj dubay

Modified Date: October 1, 2024 / 05:23 PM IST
,
Published Date: October 1, 2024 5:20 pm IST

कोरबा: छत्तीसगढ़ प्रदेश के उर्जाधानी कोरबा में मर्डर के बाद आत्महत्या की कोशिश का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कलयुगी में माँ ने अपने दो बच्चों को जहर पिलाकर खुद भी आत्महत्या की कोशिश की। इस घटना में चार साल के बेटे की मौत हो गई जबकि माँ और बेटी को बचा लिया गया हैं। (Case of mass suicide in Korba) दोनों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है जहाँ उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। बेटे के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भेज दिया गया है। इस वाकये के बाद इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

दुर्घटना से बाल-बाल बचे राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान! दीप प्रज्वलित करते समय कपड़े में लगी आग

Korba Latets Crime News in Hindi

क्या हैं पूरा मामला

दरअसल जिले के बांकीमोंगरा बुंदेली में यह लोमहर्षक घटना सामने आई हैं। यहां की रहने वाली संगीता कश्यप ने अपने पति के गैर मौजूदगी में अपने दो बेटे, बेटी शिवानी और शिवम को जहर दे दिया। इसके बाद संगीता ने आत्महत्या के मकसद से खुद भी जहर पी लिया। इसकी जानकारी जैसे ही पड़ोसियों को लगी, गंभीर हालत में तीनों को कटघोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया गया। प्राथमिक परीक्षण में डॉक्टरों ने पाया कि बेटे शिवम ने जहर के असर से दम तोड़ दिया है जबकि माँ संगीता और बेटी शिवानी बेसुध हालत में हैं। दोनों का फौरन ऑक्सीजन सपोर्ट के साथ रिफर कर दिया गया। उनकी हालत गंभीर है, जबकि शिवम ने दम तोड़ दिया है।

Sukanya Samriddhi Yojana New Rule: सुकन्या समृद्धि योजना के नियम में सरकार ने किया बड़ा बदलाव, बंद हो सकते हैं कई अकाउंट 

वजह साफ़ नहीं

कलयुगी माँ संगीता के इस कदम से हर कोई हैरान है। हँसते-खेलते बच्चों को वह आखिर किन वजहों से मौत की नींद सुलाना चाहती थी यह साफ़ नहीं हो सका हैं। हालत में सुधार के बाद पुलिस संगीता से पूछताछ करेगी। फिलहाल पति और दूसरे परिजनों से जानकारी जुटाई जा रही है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो