Bodhram Kanwar Road Accident: Former MLA Bodhram Kanwar..

Bodhram Kanwar Road Accident : पूर्व MLA Bodhram Kanwar सड़क हादसे में हुए घायल, CM Sai ने जल्द स्वास्थ्य होने की कामना की

पूर्व MLA Bodhram Kanwar सड़क हादसे में हुए घायल..Bodhram Kanwar Road Accident: Former MLA Bodhram Kanwar injured in...

Edited By :  
Modified Date: January 27, 2025 / 06:52 AM IST
,
Published Date: January 27, 2025 6:52 am IST

कोरबा : Bodhram Kanwar Road Accident : कटघोरा के पूर्व विधायक बोधराम कंवर सड़क हादसे का शिकार हो गए। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में स्नान कर शनिवार रात वे वापस लौट रहे थे, तभी चालक को झपकी आने से हादसा हुआ। फिलहाल उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मोरगा चौकी पुलिस के मुताबिक, केंदई गांव में गाड़ी बेकाबू होकर सड़क किनारे पत्थर से टकरा गई। घटना में बोधराम कंवर के साथ उनके भाई दया राम कंवर और कदम यादव भी घायल हुए हैं।

Read More: Maoist Chalapathi Enconuter Update : एक करोड़ के इनामी खूंखार नक्सली चलपति के अंतिम में गीत गाकर नाचे लोग, जवानों ने घेर कर किया था एनकाउंटर

Bodhram Kanwar Road Accident कोरबा के कटघोरा विधानसभा क्षेत्र से सात बार विधायक रहे बोधराम कंवर एक सड़क हादसे में घायल हो गए। हादसे के वक्त गाड़ी में 4 लोग सवार थे, जिनमें दो और लोगों को गंभीर चोट लगी है। सभी घायलों को कटघोरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही कटघोरा के पूर्व विधायक बोधराम कंवर के बेटे पुरुषोत्तम कंवर सहित स्थानीय कांग्रेस नेता अस्पताल पहुंच गए। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया । हादसे के बाद घटनास्थल पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई थी। पुलिस ने तुरंत परिजनों को घटना की सूचना दी। बता दें कि बोधराम कंवर कटघोरा विधानसभा क्षेत्र से सात बार विधायक रहे है और छत्तीसगढ़ के गांधी के रूप में प्रसिद्ध है। इधर हादसे के बाद सीएम विष्णुदेव साय ने भी उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

बोधराम कंवर सड़क हादसे का शिकार कैसे हुए?

बोधराम कंवर प्रयागराज से लौटते वक्त उनके वाहन के चालक को झपकी आने के कारण गाड़ी बेकाबू होकर पत्थर से टकरा गई, जिससे वह हादसे का शिकार हो गए।

हादसे में कौन-कौन लोग घायल हुए हैं?

इस हादसे में बोधराम कंवर के अलावा उनके भाई दया राम कंवर और कदम यादव भी घायल हुए हैं।

बोधराम कंवर के साथ कौन-कौन था गाड़ी में?

हादसे के समय बोधराम कंवर के साथ उनकी गाड़ी में कुल 4 लोग सवार थे।

हादसे के बाद बोधराम कंवर का इलाज कहाँ हुआ?

हादसे के बाद बोधराम कंवर और अन्य घायलों को कटघोरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

छत्तीसगढ़ के गांधी के रूप में बोधराम कंवर को क्यों जाना जाता है?

बोधराम कंवर को छत्तीसगढ़ के गांधी के रूप में जाना जाता है, क्योंकि उन्होंने अपने जीवन में समाज सेवा और संघर्षों के माध्यम से क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
 
Flowers