Reported By: dhiraj dubay
,Attempt to murder wife in Korba || Image- IBC24 News File
Attempt to murder wife in Korba: कोरबा: जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र के ढेलवाडीह से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। घरेलू कलह के चलते एक निर्दयी पति ने अपनी पत्नी पर पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया। यह भयावह वारदात रात करीब 4 बजे की है, जब पति गोपाल अग्रवाल ने अपनी पत्नी को कार में बैठाकर घर से कुछ दूरी पर स्थित पुराने दुर्गा पंडाल के पास ले गया। वहां उसने पहले से बोतल में रखे पेट्रोल को पीड़िता पर डालकर उसे आग लगा दिया।
आग की लपटों से घिरी महिला ने किसी तरह दौड़कर सड़क की ओर जाकर अपनी जान बचाने की कोशिश की, लेकिन वह गंभीर रूप से झुलस गई। सुबह की सैर पर निकले कुछ राहगीरों ने जलती हुई महिला को देखा तो उनके रोंगटे खड़े हो गए। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी और स्थानीय लोगों की मदद से पीड़िता को अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया।
Attempt to murder wife in Korba: मौके पर पहुंची कटघोरा पुलिस ने गंभीर रूप से झुलसी महिला को तुरंत मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया, जहां डॉक्टरों की टीम उसकी जान बचाने के लिए संघर्ष कर रही है। महिला की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।
कटघोरा एडिशनल एसपी नीतीश ठाकुर ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी पति गोपाल अग्रवाल को हिरासत में ले लिया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पति-पत्नी के बीच विवाद होते थे, लेकिन यह विवाद इस हद तक पहुंच जाएगा, इसका किसी को अंदाजा नहीं था। पुलिस आरोपी से गहराई से पूछताछ कर रही है ताकि इस खौफनाक वारदात के पीछे की असली वजह सामने आ सके।
Attempt to murder wife in Korba: घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और अहम सुराग इकट्ठा करने में जुटी हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 109 के तहत हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। इस भयावह घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। फिलहाल, पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आरोपी से पूछताछ जारी है। पीड़िता की हालत पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।