Amit Shah in Katghora: 'भाजपा न तो आरक्षण हटाएगी और न ही कांग्रेस को ऐसा करने देगी..', कटघोरा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कही ये बड़ी बातें |Amit Shah in Katghora

Amit Shah in Katghora: ‘भाजपा न तो आरक्षण हटाएगी और न ही कांग्रेस को ऐसा करने देगी..’, कटघोरा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कही ये बड़ी बातें

Amit Shah in Katghora: 'भाजपा न तो आरक्षण हटाएगी और न ही कांग्रेस को ऐसा करने देगी..', कटघोरा में केंद्रीय गृह मंत्री ने कही ये बड़ी बातें

Edited By :  
Modified Date: May 1, 2024 / 04:02 PM IST
,
Published Date: May 1, 2024 4:00 pm IST

कोरबा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के कटघोरा में सभा को संबोधित करते हुए कहा, कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) न तो अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के आरक्षण को हटाएगी और न ही कांग्रेस को ऐसा करने देगी। उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया और कहा कि चार जून को वह अपनी हार का ठीकरा अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर फोड़ने वाली है।

Read more: Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस का साथ छोड़ इस दिग्गज ने थामा आप का दामन, CM के खिलाफ लड़ चुके हैं चुनाव… 

अमित शाह ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह चुनाव जीतने के लिए देश में आतंकवाद और नक्सलवाद का पोषण करती रही है। उन्होंने कहा, ”कांग्रेस पार्टी का एक सूत्र है- झूठ बोलो, जोर से बोलो, सार्वजनिक रूप से बोलो। वे कहते हैं कि मोदी जी को बहुमत मिलेगा तो आरक्षण हटा देंगे। मेरा एक वीडियो बनाकर सर्कुलेट किया है। मैं आपको बताना चाहता हूं 10 साल से आपके आशीर्वाद से मोदी जी के पास बहुमत है। मोदी जी ने ना आरक्षण हटाया, ना हटाएंगे।’’

Read more: Harda News: सैकड़ों किसानों ने अपनी इस मांग को लेकर बिजली कार्यालय में किया धरना प्रदर्शन, दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी 

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बहुमत का उपयोग अनुच्छेद 370 हटाने, राम जन्मभूमि पर मंदिर बनाने, सीएए लागू करने, तीन तलाक हटाने और नक्सलवाद को समाप्त करने के लिए किया। उन्होंने कहा, ”मैं आपको मोदी की गारंटी देने आया हूं, जब तक भारतीय जनता पार्टी का एक भी सांसद भारत की संसद में है, एसटी, एससी और ओबीसी आरक्षण को ना हम हटाएंगे, ना ही कांग्रेस पार्टी को हटाने देंगे।”

Read more: VIDEO VIRAL: भाजपा नेता ने पेश की धार्मिक सौहार्द की मिसाल, अजान की आवाज सुनते ही रोका भाषण… 

खरगे पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा, ”खरगे साहब! क्यों एक परिवार के लिए झूठ बोल रहे हैं? चार जून (चुनाव परिणाम) को हारने के बाद हार का ठीकरा आप पर ही फूटने वाला है। आपको नहीं पता ये किसी के नहीं होते। खरगे जी बड़ी लंबी सूची है। चार जून को कांग्रेस जैसे ही हारेगी भाई-बहन सुरक्षित रहेंगे, बेचारे 80 साल की आयु के खरगे जी पर ठीकरा फूटेगा। मैं खरगे जी को सलाह देना चाहता हूं। इस परिवार के लिए आप झूठ मत बोला कीजिए।”

Read more: केंद्रीय मंत्री सिंधिया की मां की तबीयत बिगड़ी, एम्स अस्पताल में भर्ती हैं राजमाता माधवी राजे सिंधिया 

शाह ने कांग्रेस पर चुनाव में फायदे के लिए देश में आतंकवाद और नक्सलवाद को पनपने देने का आरोप लगाया और कहा, ”क्या छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद समाप्त होना चाहिए कि नहीं। देश के अन्य राज्यों में नक्सलवाद की समस्या समाप्त हो गई है। लेकिन छत्तीसगढ़ में भूपेश कक्का (बघेल) की सरकार थी, वह नक्सलवाद को बढ़ावा देते रहे। जैसे ही राज्य में भाजपा की सरकार बनी चार महीने में ही 95 नक्सली ढेर हो गए और साढ़े तीन सौ से ज्यादा गिरफ्तार हुए।” उन्होंने कहा कि देश में भाजपा की तीसरी बार सरकार बनने से दो वर्ष में नक्सलवाद को समाप्त कर दिया जाएगा।

Read more: Share Market News: शेयर बाजार के करोड़ों न‍िवेशकों को जोरदार झटका, होल्‍ड पर रखे गए कई डीमैट अकाउंट, सामने आई ये वजह 

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, ”हमारे सुरक्षाबलों ने पराक्रम दिखाया और हाल ही में 29 नक्सलियों और कल (मंगलवार) 10 नक्सलियों को मार गिराया लेकिन भूपेश कक्का इसे ‘फेक एनकाउंटर’ कहते हैं। जबकि नक्सलियों ने स्वीकार कर लिया कि उनका बड़ा नुकसान हुआ है। कांग्रेस वाले शर्म नहीं खाते हैं। चुनाव जीतने के लिए इस देश में कांग्रेस ने वर्षों से आतंकवाद और नक्सलवाद का पोषण करती रही है।” उन्होंने कहा, ”खरगे जी कहते हैं, मोदी जी आएंगे तो गरीबों का सत्यानाश होगा। मैं खरगे जी से पूछना चाहता हूं कि 25 करोड़ गरीबों को गरीबी रेखा से बाहर निकलने से गरीबों का फायदा हुआ या नहीं हुआ?’’

Read more: Business Idea: इस फसल की खेती करने से होगी बंपर कमाई, हजारों में है 1 किलो की कीमत, आप भी कमा सकते हैं लाखों का मुनाफा 

शाह ने कहा,‘‘ 80 करोड़ गरीबों को राशन देना गरीबों का फायदा है या नहीं? देश में 12 करोड़ शौचालय बनाने से, माताओं को गैस का सिलेंडर देने से, घर में नल से जल देने से और देश के सात करोड़ लोगों का पांच लाख रुपए तक इलाज करने से गरीबों का फायदा हुआ या नहीं?” उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसने अल्पसंख्यक वोट बैंक के डर से रामलला प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकरा दिया। भाजपा नेता ने कोरबा लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी सरोज पांडेय को वोट देने का अनुरोध किया। इस सीट पर सात मई को मतदान है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें- https://www.facebook.com/IBC24News

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

 
Flowers