कोरबा: जांजगीर-चाम्पा के बिर्रा इलाके में आज सुबह कुँए में उतरे पांच लोगों की दर्दनाक तरीके से मौत हो गई थी। सभी लकड़ी के टुकड़े को निकालने एक के बाद एक नीचे उतरे थे लेकिन भीतर मौजूद जहरीली गैस की चपेट सभी की मौत हो गई। अभी भी शवों को बाहर नहीं निकाला जा सका हैं।
वही इस घटना के कुछ घंटो के बाद ही पड़ोसी जिला कोरबा के कटघोरा में भी कुँए ने चार लोगों की जान ले ली। इस तरह एक ही दिन में दो जिलों में 9 लोगों के लिए उनका कुआं मौत का कुआं साबित हुआ।
जानकारी के मुताबिक़ कटघोरा थाना इलाके के जुराली के डिपरापारा में रहने वाला ग्रामीण घर के कुँए में अचानक गिर गया। घटना की जानकारी मिलते ही पिता को बचाने उसकी बेटी भी कुँए में कूद गयी। इस दौरान पिता-पुत्री के कुँए से बाहर नहीं निकलने पर दो अन्य लोग नीचे उतरे लेकिन वे सभी भी बाहर नही आये और अंदर ही बेहोश होकर गिर गये। घटना की जानकारी के बाद गांव में हड़कंप मच गया।
आनन-फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र को सील कर एसडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू के लिए मौके पर बुलवाया है। इस घटना के बाद से पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है।