Illicit Liquor: जहरीली शराब पीने से एक महिला समेत 3 की मौत, मौके पर पहुंचे एसपी, जांच जारी... | Death due to illicit liquor in Korba

Illicit Liquor: जहरीली शराब पीने से एक महिला समेत 3 की मौत, मौके पर पहुंचे एसपी, जांच जारी…

Death due to illicit liquor in Korba: जहरीली शराब पीने से एक महिला समेत 3 की मौत, मौके पर पहुंचे SP, जांच जारी...

Edited By :   Modified Date:  June 18, 2024 / 10:22 PM IST, Published Date : June 18, 2024/10:21 pm IST

Death due to illicit liquor in Korba: कोरबा। कोरबा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां कच्ची महुआ शराब पीने से एक महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना करतला थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम कोटमेर की है। वहीं ग्रामीणों के मुताबिक बताया जा रहा है कि तीनों की मृत्यु जहरीले कच्ची शराब पीने से हुई है, मृतकों में श्रीमति मालती बाई (50), राम सिंह(60), बेदराम(49) शामिल है।

Read more: CG Liquor Scam: अनवर ढेबर को गिरफ्तार करने पहुंची यूपी पुलिस, कुछ देर पहले ही हुई है रायपुर जेल से रिहाई… 

वहीं ग्रामीणों ने आगे जानकारी दी कि तीनों मृतक बेदराम के निवास में शराब का सेवन का रहे थे और घर में अभी भी चखना और कच्ची महुआ शराब मृत पड़े शवों के पास मौजूद था। जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि मृतकों की मृत्यु जहरीले कच्ची महुआ शराब पीने से हुई है।

Read more: बुधदेव की कृपा से इन पांच राशियों का बदलेगा भाग्य, करियर-कारोबार के साथ हर क्षेत्र में होगा लाभ… 

Death due to illicit liquor in Korba: इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि तीनों की मौत जहरीला शराब पीने से या विषाक्त भोजन(फूड पॉइजनिंग) से हुई यह कहना अभी ठीक नहीं होगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगा। अभी कुछ भी कहना उचित नहीं होगा।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp