कोरबा। जिले में एक बार फिर दुनियां का सबसे लम्बा विषधर सर्प किंग कोबरा मिला है। नागराज के नाम से मशहूर ये सांप इस बार कोरबा से 40 किलोमीटर दूर छुईडोंढा ग्राम मिला है। यहां जब लोग अपने घरों के समीप महुआ बिनने के साथ अपने बाड़ी में काम कर रहे थे तभी विशाल काय किंग कोबरा (पहाड़ चित्ती) साप फन फैलाए बैठ था, जिसको देख सभी अपना काम छोड़ कर भाग खड़े हुए। इसकी जानकारी पुरे गांव में फैल गई जिसको देखने के लिए लोग इकट्ठा होने लगें।
इतने बड़े सर्प को देख कर गांव वालों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी। ख़बर मिलते ही वन अमला मौके स्थल पर पहुंच कर पहले तो भीड़ खाली कराया फिर वन विभाग के रेस्क्यू टीम जितेन्द्र सारथी को इसकी जानकारी दी गई, जिसके फौरन बाद जितेन्द्र सारथी ने कोरबा डीएफओ अरविंद पी एम की जानकारी में रेस्क्यू टीम मौके स्थल के लिए रवाना हुई। 11फीट किंग कोबरा को वन विभाग के उच्च अधिकारियों के मजूदगी में रेस्क्यू किया गया और गांव से दूर इसके प्राकृतिक आवास में छोड़ा गया, तब जाकर सभी ने राहत भरी सास ली।
विभाग ने सभी लोगों को इस सर्प को न मारने की बात कही और इसको बचाने के लिए लोगों से अपील भी की है। निश्चित ही जिस तरह कोरबा जिले में किंग कोबरा मिल रहे वह वन विभाग के साथ समस्त जिले एवं प्रदेश के लिए गौरव का विषय हैं। बस इसको बचाने की जरूरत है ताकि इनकी संख्या में वृद्धि हो। इस पुरे रेस्क्यू ऑपरेशन में उप वनमण्डलाधिकारी ईश्वर कुजूर, वन परिक्षेत्र अधिकारी पसरखेत तोषी वर्मा, परिक्षेत्र सहायक केशव सिदार मौजूद रहे।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें