Kondagaon Deepesh Arora: जायजा लेने पहुंचे जिला अध्यक्ष को प्रवेश करने से रोका, गुस्साए बीजेपी प्रत्याशी ने स्ट्रांग रूम के सामने दिया धरना, ये है पूरा मामला |

Kondagaon Deepesh Arora: जायजा लेने पहुंचे जिला अध्यक्ष को प्रवेश करने से रोका, गुस्साए बीजेपी प्रत्याशी ने स्ट्रांग रूम के सामने दिया धरना, ये है पूरा मामला

Kondagaon Deepesh Arora: जायजा लेने पहुंचे जिला अध्यक्ष को प्रवेश करने से रोका, गुस्साए बीजेपी प्रत्याशी ने स्ट्रांग रूम के सामने दिया धरना, ये है पूरा मामला

Edited By :   |  

Reported By: Anjay Yadav

Modified Date:  November 30, 2023 / 02:59 PM IST, Published Date : November 30, 2023/2:59 pm IST

कोण्डागांव। Kondagaon Deepesh Arora:  कोण्डागांव के मतगणना केंद्र में 30 नवंबर को निर्वाचन अधिकारी और राजनीतिक पार्टी के निर्वाचन अभिकर्ता निरीक्षण में पहुंचे थे। लेकिन यहां निरीक्षण के दौरान बिना पास धारकों को अंदर जाने दिया गया। वहीं भाजपा के जिलाध्यक्ष को प्रवेश नहीं दिया गया। इस मामले से गुस्साए लता उसेंडी और भाजपा के पदाधिकारी ने गणना स्थल के सामने मोर्चा खोल दिया है। कॉलेज परिसर गणना केंद्र के सामने भाजपा प्रत्यासी लता उसेंडी और अन्य धरना देते हुए बिना पास के प्रवेश देने वालों को गिरफ्तारी की मांग कर रही है।

Read More: Today News Live Update 30 November : मतगणना से पहले दुखद खबर! कांग्रेस प्रत्याशी के पति ने तोड़ा दम, परिवार में पसरा मातम 

तीन व्यक्तियों को जाने दिया था अंदर 

जिला मुख्यालय कोण्डागांव के कॉलेज परिसर में मतगणना केंद्र स्थापित किया गया है, साथ ही यहां स्ट्रांग रूम भी है, जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के दावे लगातार किए जा रहे हैं। इन्हीं व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए 30 नवंबर की सुबह राजनीतिक पार्टी के प्रत्याशी, निर्वाचन अभिकर्ता और निर्वाचन अधिकारियों का निरीक्षण तय किया गया था। इस दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा को अंदर जाने से रोक दिया गया, तो वहीं कांग्रेस के गैर पास धारी तीन व्यक्तियों को अंदर जाने दिया गया।

Read More: Husband Murder: पत्नी ने खुद के हाथों ही मिटाया अपनी मांग का सिंदूर, पति को पीट पीटकर उतारा मौत के घाट, पुलिस ने कब्र खोदकर निकाला शव 

Kondagaon Deepesh Arora: इससे भाजपा पदाधिकारी में आक्रोश है। अपने आक्रोश को जाहिर करते हुए मतगणना केंद्र के सामने धरने पर बैठ गए हैं। धरना देते हुए भाजपाइयों का मांग है कि गैर पास धारी प्रवेश करने वालों को गिरफ्तार किया जाए और जिम्मेदार अधिकारियों को तत्काल निलंबित किया जाए।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp